दिल्ली-NCR में भूकंप: दहशत में सड़कों पर दौड़ा शहर | Earthquake in Delhi-NCR

Earthquake tremors felt in Delhi-NCR

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में शाम 5:50 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद गुड़गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल आए। जो लोग बाहर नहीं निकले वे अपनी बालकनी में आ गए। बताया जा रहा है कि इसकी तीव्रता 4.1 रही।

भूकंप के झटकों से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। जान बचाने के लिए लोगों ने टोटल लॉक डाउन का उल्लंघन कर दिया है। अचानक आए भूकंप के झटकों से हड़बड़ा गए पुलिस और प्रशासन के पास फिलहाल कोई आईडिया नहीं है। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्के झटकों की खबरें लगातार आ रही थी।

भूकंप का एपीसेंटर पूर्वी दिल्ली था, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 दर्ज की गई है


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र कहीं और नहीं बल्कि दिल्ली में ही है और मात्र 6.5 किलोमीटर नीचे है। IMD के मुताबिक पूर्वी दिल्ली में भूकंप का केंद्र था। आम तौर पर भूकंप के दौरान लोग घरों से बाहर आ जाते हैं। एक बार के झटके के बाद दोबारा भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए ऐसे में घरों में वापस जाया जा सकता है।


12 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

मप्र में महामारी से ज्यादा भुखमरी का खतरा, अनाज, राशन, दवाएं सब खत्म हो रहे हैं
डाक जीवन बीमा प्रीमियम भुगतान की तारीख बढ़ाई

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!