इंदौर में कार्रवाई करने पहुंचे निगम कर्मियों पर पथराव | INDORE NEWS

इंदौर। इंदौर में लॉक डाउन के दौरान बक्षी बाग इलाके में कई दिनों से मछलियां बेची जा रही हैं। रविवार को नगर निगम की टीम बक्षी बाग इलाके में कार्रवाई करने पहुंची थी, इस दौरान कुछ लोगों ने निगम की टीम का विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने कार्रवाई कर रहे निगमकर्मियों को भगाने के लिए गाली-गलौज और पथराव शुरू कर दिया।    

यहां रहने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बक्षी बाग के अंदर मछलियां और सब्जियां खुलेआम बिक रही हैं। नगर निगम कर्मचारी यहां कार्रवाई करने आये थे। महिला ने आरोप लगाया कि कर्मचारी खुद इसमें लिप्त हैं। कार्रवाई में चुनिंदा लोगों पर ही कार्रवाई की गई। जो यह सब कर रहे हैं उन पर कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि बाद में पुलिस फोर्स के आने के बाद मामला शांत हो सका।

बीते बुधवार को टाटपट्टी बाखल के रहवासियों की कोरोना स्क्रीनिंग के लिए गए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में बदतमीजी की गई, उन पर पथराव भी किया गया था। जिसके बाद टाटपट्टी बाखल में हुई घटना की कलेक्टर मनीष सिंह ने कड़ी निंदा की है। टाट पट्टी बाखल में मेडिकल टीम पर पत्थर बरसाने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।


05 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

जबलपुर में दो महिला पटवारी सस्पेंड
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!