MP NEWS: मुख्यमंत्री ने भाभी में गर्मी पूछने वाले एसडीएम को सस्पेंड किया

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य प्रशासनिक सेवा के उस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है जिसे एक व्यक्ति से पूछा था कि क्या तेरी भाभी में ज्यादा गर्मी है। इतना ही नहीं भाभी की लड़की के बारे में भी आपत्तिजनक शब्द कहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने अधिकारी को कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को निर्देश दिए की अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। 

सबलगढ़ के एसडीएम अरविन्द माहौर सस्पेंड

सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं।जनसेवा में आचरण की मर्यादा से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। 

SDM अरविंद माहौर वीडियो में क्या बोल रहे हैं:- 

मध्य प्रदेश राज्य प्रशस्तिक सेवा के अधिकारी श्री अरविंद माहौर मोबाइल फोन ऑपरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने कोई व्यक्ति खड़ा है, जिसे शायद उन्होंने ही बुलाया था। शायद यही व्यक्ति चुपके से वीडियो शूट कर रहा है। इस वीडियो में सबलगढ़ के एसडीएम श्री SDM अरविंद माहौर बोल रहे हैं:- 
SDM- तेरी भाभी कहां की है वह वो? 
युवक ने अपनी भाभी के मायके के गांव का नाम बताया। 
SDM- ज्यादा बेसरम है, ज्यादा गर्मी है बाय। 
युवक ने एसडीएम को उकसाने के लिए हां मैं हां मिलाई। बोल गर्मी तो है तभी तो हमसे अलग हो गई। 
SDM- बीप.बीप.बीप (गाली दी), बीप..बीप...बीप...(अभद्र शब्दों का प्रयोग और फिर से गाली दी)। 
SDM- क्या नाम है उसका निशा, मां के लक्षण सीख लिए क्या उसने। 
SDM- उसकी लुगाई में ज्यादा गर्मी है, बात होती है तेरी। 

VIRAL VIDEO: SDM ने पूछा- तेरी भाभी कहां की है, ज्यादा बेसरम है, गर्मी है क्या बा में

वीडियो 46 सेकंड का है, इसके पहले और इसके बाद की बात का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस 46 सेकंड में सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरा समाचार पढ़ने एवं वीडियो देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। वीडियो वायरल होने के बाद यह भी पता चला है कि, अरविंद माहौर ने अपने क्षेत्र में पटवारी के अवैध रूप से ट्रांसफर कर दिए थे। रिपोर्ट: सुधीर शर्मा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!