Viral Video: Dewas में Nepo Kid का हंगामा, सीएसपी को धमकाया

Bhopal Samachar
नेपाल में नेपो किड्स के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश में नेपो किड्स हंगामा करते हैं। नेपाल में नेपो किड्स के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा, मध्य प्रदेश में नेपो किड्स सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की खुले आम धमकी देते हैं। देवास में राज परिवार के युवराज और विधायक के बेटे ने जमकर हंगामा काटा। यहां तक की सीएसपी को भी धमकी दे दी। 

मैने बनवाया नगर निगम मेरे को ही तुड़वाना पड़ेगा

गायत्री राजे पवार, मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्य हैं लेकिन देवास के लोग इन्हें रानी और राजमाता कहते हैं। भारतीय सभ्यता में कोई अपने नाम के आगे सब सामान सूचक शब्द नहीं लगता लेकिन सोशल मीडिया पर इन्होंने खुद अपने नाम के पहले "श्रीमंत" लगाया है। उनके सुपुत्र का नाम है विक्रम सिंह पवार। कुछ लोग उनको देवास का युवराज और यह स्वयं को देवास का राजा मानते हैं। एक पॉलीटिकल प्रोसेस के दौरान विक्रम सिंह ने सिटी एसपी से कहा कि, "मैने बनवाया नगर निगम मेरे को ही तुड़वाना पड़ेगा"। इस वाक्य को लेकर बवाल मच गया है क्योंकि, इस वाक्य में सामंतशाही ही दिखाई देती है। देवास का नगर निगम ऑफिस विक्रम सिंह ने नहीं बल्कि मध्य प्रदेश शासन ने बनवाया है। यह सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति, किस अधिकार से बता सकते हैं। इस मानसिकता के खिलाफ देवास सहित पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 

टंटे की जड़ क्या है

विक्रम सिंह पवार खुद को देवास का राजा मानते हैं। नवरात्रि उत्सव आ रहा है। जनता भगवान के दर्शन के लिए निकलेगी इसलिए उन्होंने पूरे शहर में अपने होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए। नगर निगम ने नियम के अनुसार बिना अनुमति के और अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और पोस्टर्स हटाने का काम शुरू कर दिया। बस इसी बात पर स्वयंभू "श्रीमंत महाराज" विक्रम सिंह पवार नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हजारों बेरोजगार और अस्थाई कर्मचारी भी होते तो कोई ध्यान नहीं देता लेकिन "स्वयंभू श्रीमंत महाराज" को देवास का प्रशासन भी बड़ी वेल्यू देता है। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सहित एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और सीएसपी तत्काल विक्रम सिंह को मनाने के लिए पहुंच गए। 

अब जब पूरा प्रशासन मनाने आएगा, तो राजकुमार स्वाभाविक रूप से इतराएगा। बस वही सब कुछ हुआ है। रिपोर्ट: आशीष चतुर्वेदी, इंदौर। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!