सामान्य तौर पर नवजात शिशु का वजन ढाई किलो से लेकर अधिकतम 4 किलो तक होता है, लेकिन गुजरात में एक नवजात शिशु का वजन 5.6 किलो है। लगभग 2 गुना वजन होने के बावजूद शिशु की नॉर्मल डिलीवरी हुई है।
गुजरात का सबसे वजनदार नवजात शिशु का रिकॉर्ड?
प्रसव प्रक्रिया करवाने वाले डॉक्टर और शिशु के परिवार का दावा है कि यह गुजरात का सबसे वजनदार नवजात शिशु है। इससे अधिक वजन वाला कोई भी शिशु गुजरात में कभी पैदा नहीं हुआ। हालांकि उनके पास पुराना कोई रिकॉर्ड नहीं है। नवजात की माता प्रमिला भाभोर और पिता बच्चू भाई भाभोर की खुशी का ठिकाना नहीं है। बच्चे की लंबाई 53.34 सेंटिमीटर दर्ज हुई। पूरी डिलीवरी सुरक्षित और तनावमुक्त रही, जिसके बाद नवजात शिशु को पूर्ण टीकाकरण के बाद डिस्चार्ज किया गया।
दुनिया में सबसे ज्यादा वजनदार नवजात शिशु का रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे भारी (heaviest) नवजात शिशु (“heaviest birth”) का रिकॉर्ड Anna Haining Bates (née Swan) के शिशु के नाम दर्ज है उसका वजन लगभग 9.98 किलोग्राम (लगभग 22 पाउंड) था। बच्चों का जन्म 19 जनवरी 1879 को Seville, ओहायो, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था।
भारत में सबसे ज्यादा वजनदार नवजात शिशु का रिकॉर्ड
एनडीटीवी की वेबसाइट में प्रकाशित PTI की एक रिपोर्ट (India's 'Heaviest' Baby Born In Bengaluru, Weighs 6.82 kg) दिनांक 26 में 2016 के अनुसार, भारत में सबसे भारी नवजात शिशु का रिकॉर्ड लगभग 6.82 किलोग्राम का बताया जा रहा है, जो कि 2016 में कर्नाटक के Hassan जिले में हुआ एक मामला है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस खबर की पुष्टि होती है और बताया गया है कि माता का नाम नंदिनी था। लेकिन इसका कोई सरकारी रिकॉर्ड नहीं है और ना ही किसी डॉक्यूमेंट में यह घोषित किया गया है कि बालक भारत का सबसे ज्यादा वजनदार बालक है। इनपुट: राजेश जयंत, लेखक: निशा शर्मा।