भोपाल में पुलिसकर्मी व उसके परिवार का एक अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव / BHOPAL NEWS

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज जारी हुई रिपोर्ट में मंगलवारा इलाके के 5 संक्रमित मरीज हैं। एक पुलिसकर्मी और उसके परिवार के एक अन्य सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जांचों की रिपोर्ट आती है मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं।  

बुधवार को दोपहर भोपाल मे हुई सैंपल की जांचों की जो रिपोर्ट आई है उसमें 42 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नए मिले संक्रमित मरीजों के साथ भोपाल में आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है। राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है और 163 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।पुराने शहर के ही एक परिवार के 3 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। 

इसी इलाके की एक 2 साल की बच्ची को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कुक भी पॉजिटिव निकला, हालांकि अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि कुक रोज खाना बनाने अधिकारी के यहां जा रहा था। कुक के पॉजिटिव निकलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फिर से जांच करवाएंगे।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल से सामान्य सरकारी कामकाज शुरू
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !