मप्र कोरोना वायरस: इंदौर में 23, मध्य प्रदेश में 41 नए मरीज, कुल संख्या 161 | MP NEWS

भोपाल। प्रदेश में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 41 नए मरीज मिले इनमें से 23 अकेले इंदौर में मिले। इंदौर के बेटमा में पहली बार संक्रमण पाया गया। एक साथ 5 लोग संक्रमित मिले। सभी एक ही परिवार के हैं।

परिवार के 5 लोग संक्रमित, 12 साल का लड़का, 3 साल की बेटी 

बेटमा में एक मुस्लिम परिवार के 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों में 12 साल का लड़का और 3 साल की बेटी भी शामिल है। इसी के साथ इंदौर में शंकर में थे लाखों की संख्या 20 के आसपास हो गई है।

भोपाल में चार जमाती और एक पुलिस आरक्षण 

भोपाल में कोरोनावायरस से संक्रमित 6 नए मरीज मिले। इनमें से चार जमाती हैं जो मरकज निजामुद्दीन से आए थे। चार में से तीन विदेशी नागरिक बताए गए हैं। इनके अलावा भोपाल पुलिस का एक आरक्षक एवं एक अन्य युवक भी पॉजिटिव मिला है। इस तरह भोपाल में पॉजिटिव मामलों की संख्या 15 हो गई है। इस बीच अच्छी बात यह है कि पत्रकार श्री केके सक्सेना और उनकी बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

और कहां कितने मिले 

इंदौर में 23 और भोपाल में 6 के अलावा मुरैना 10, उज्जैन 1 और छिंदवाड़ा में 1 संक्रमित मिला। जबकि उज्जैन 3 और इंदौर में 2 कोरोना संदिग्ध मरीजों की को मौत हुई है। इनकी रिपोर्ट आना है।

मध्य प्रदेश में कहां कितने मरीज

मध्य प्रदेश में 161 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 112, मुरैना 12, भोपाल 15, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर-शिवपुरी 2-2 और खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिला। इंदौर 5, उज्जैन में 2 और खरगोन में एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।

03 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

उज्जवला योजना: फ्री सिलेंडर का पैसा किसके अकाउंट में कब आएगा, पढ़िए
सीएम सर, क्या कोरोना ड्यूटी में सभी कर्मचारियों को समान लाभ मिलेंगे
भागकर घर में छुपा कोरोना मरीज, 12 घरवालों को पॉजिटिव कर गया
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
इंदौर की महिला डॉक्टर लखनऊ से संक्रमित होकर आई थी: MGM रिपोर्ट
इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पथराव, संक्रमण की जांच करने गए थे
योद्धाओं की मूर्ति में घोड़ों की टांगे कभी ऊपर कभी नीचे क्यों होती है
MP BOARD 10th-12th के बाकी बचे पेपर कब होंगे, यहां पढ़िए

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !