NCERT BOOK SOLUTIONS PART 34- HOW TO READ NCERT BOOK EFFECTIVELY

NEW NCERT CLASS 11th BIOLOGY FIBS - FILL IN THE BLANKS QUESTIONS -ENGLISH & HINDI MEDIUM OR VERSION - NCERT CLASS 11th विषय जीव विज्ञान (बायोलॉजी: BIOLOGY) के  सिलेबस के अंतर्गत 5 यूनिट दी गई है। जिसमें से सबसे पहले हम UNIT 1- DIVERSITY IN THE LIVING WORLD (जीव जगत में विविधता) को FIBS -FILL IN THE BLANKS (रिक्त स्थान) के माध्यम से लाइन बाई लाइन डिस्कस करेंगे, जिसमें हम आपको PART-33 में क्वेश्चन दिए थे एवं PART-34 में हम उन क्वेश्चंस के आंसर दे रहे हैं। 

Fill in the blanks Pg.no - 08-Kingdom - रिक्त स्थान -पेज नंबर -08- जगत (किंगडम)

1.Kingdom
1.जगत (किंगडम)
2.Kingdom Plantae
2.पादप जगत
3.Animal ,Plant
3.जंतु,पौधों
4.Broad
4.संवर्ग
5.Sub-categories  
5.उप-संवर्ग
6.Basis of arrangement  
6.व्यवस्था के आधार
7.Species
7.जाति या स्पीशीज
8.Lower the taxa  
8.सबसे नीचे जो टैक्सा
9.Higher the category
9.जैसे-जैसे उच्चतर संवर्ग
10.Complex
10.जटिल
Source-NCERT BIOLOGY BOOK CLASS 11th (Reprint 2025-26 THE LIVING WORLD 7)
Hindi & English Medium

Tip of The Day- जंगल का राजा शेर राजा का मतलब King इसलिए सबसे बड़ी टैक्सनॉमिक Category किंगडम है।  यानी की सबसे बड़ा राजा मेंस यानी Kingdom या जगत उसके बाद बाकी की सारी प्रजा यानी की Phylum or Division (संघ या भाग या डिवीजन) Class (वर्ग),Order(गण),Family(कुल या फैमिली),Genus(वंश या जीनस),Species(जाति या स्पीशीज) आते हैं।  

Trick To Remember-Taxonomic Categories को घटते हुए क्रम में(Descending Order) याद रखने की ट्रिक-
"Kings People Died Cause of Five Green Snakes"
और बढ़ते हुए क्रम में(Ascending Order)याद रखने के लिए इसका उल्टा भी कर सकते हैं।  

NCERT Class 11th Biology (जीव विज्ञान) Unit 1- Diversity In The Living World के Chapter 01-The Living World (इकाई एक -जीव जगत में विविधता के अध्याय 01 -जीव जगत) के सभी पिछले पार्ट्स को पढ़ने के लिए कृपया नीचे दी गई Links पर क्लिक करें। यहां सभी नोट्स हिंदी एवं इंग्लिश दोनों मीडियम में उपलब्ध हैं। यह एनसीआरटी प्रैक्टिस बुक(NCERT PRACTICE BOOK) Fill In The Blanks (रिक्त स्थान) के रूप में उपलब्ध है, जिससे आप अपनी NCERT Book की नॉलेज को अच्छी तरह से चेक कर सकते हैं एवं बार-बार प्रैक्टिस करने के लिए आप इनका प्रिंट आउट निकलवा कर भी अपने पास रख सकते हैं। Biology (जीव विज्ञान) विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के Competitive Exams & Board Exams जैसे-NEET,MPTET,CBSE & MP BOARD Class 11th Biology, MPPSC Assistant Professor, UGC NET आदि सभी एग्जाम में यह आपके लिए Helpful रहेगा। बेस्टसेलर किताबें ऑनलाइन खरीदेंबेस्टसेलर किताबें ऑनलाइन खरीदें।
NCERT Book Solutions - Table of Contents

NCERT Book Solutions - Table of Contents

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!