NCERT BOOK SOLUTIONS PART 31- HOW TO READ NCERT BOOK EFFECTIVELY

NEW NCERT CLASS 11th BIOLOGY FIBS - FILL IN THE BLANKS QUESTIONS -ENGLISH & HINDI MEDIUM OR VERSION - NCERT CLASS 11th विषय जीव विज्ञान (बायोलॉजी: BIOLOGY) के  सिलेबस के अंतर्गत 5 यूनिट दी गई है। जिसमें से सबसे पहले हम UNIT 1- DIVERSITY IN THE LIVING WORLD (जीव जगत में विविधता) को FIBS -FILL IN THE BLANKS (रिक्त स्थान) के माध्यम से लाइन बाई लाइन डिस्कस करेंगे, जिसमें हम आपको PART-31 में क्वेश्चन देंगे एवं PART-32 में हम उन क्वेश्चंस के आंसर देंगे एवं साथ ही उन तीन लोगों के नाम भी पब्लिश किए जाएंगे जो हमें PART-31 के सही जवाब सबसे पहले लिखकर भेजेंगे।

NCERT BOOK SOLUTIONS

यदि आपने अभी तक NEW NCERT BIOLOGY TEXTBOOK को पढ़ना शुरू नहीं किया है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं 

एनसीईआरटी बुक सॉल्यूशन NCERT Book Solutions - Table of Contents

NCERT Book Solutions - Table of Contents


Fill in the blanks Pg.no -07 & 08 Class, Phylum Or Division- रिक्त स्थान -पेज नंबर 07 & 08 वर्ग (क्लास) और संघ (फाइलम  अथवा डिविजन)
Topic-Class (वर्ग या क्लास)
1.This category includes related -----------.
1.इस संवर्ग में संबंधित ----- आते हैं।
2.For example, order --------- comprising monkey, gorilla and gibbon is placed in class --------- along
with order Carnivora that includes animals like tiger, cat and dog.
2.उदाहरण के लिए ------ जिसमें बंदर, गोरिल्ला तथा गिब्बन आते हैं और कॉर्नवोरा गण जिसमे बाघ, बिल्ली तथा कुत्ता आते हैं को ---------- वर्ग में रखा गया है।
3.Class Mammalia has other ----- also.
3.इसके अतिरिक्त मेमेलिया वर्ग में अन्य -------भी आते हैं।

Topic - Phylum Or Division (संघ अथवा भाग) (फाइलम  अथवा डिविजन)
1.Classes comprising animals like fishes, amphibians, reptiles, birds along with mammals constitute the next higher category called -----------.
1.वर्ग जिसमें जंतु जैसे-मछली, उभयचर, सरीसृप, पक्षी तथा स्तनधारी आते हैं अगले उच्चतर संपर्क जिसे ------कहते हैं, का निर्माण करते हैं।
2.All these, based on the common features like presence of notochord and dorsal hollow neural system, are included in phylum -----------.
2.इन सभी को एक समान गुणों जैसे- पृष्ठरज्जू (नोटोकार्ड) तथा पृष्ठीय  खोखला तंत्रिका तंत्र के होने के आधार पर ---------- संघ में रखा गया है।
3.In case of plants, classes with a few similar characters are assigned to a higher category called Division.
3.पौधों में इन वर्गों जिसमें कुछ ही एक समान लक्षण होते हैं, को उच्चतर संवर्ग भाग (डिवीजन) में रखा गया है।
Source of this Post-NCERT BIOLOGY BOOK CLASS 11th (Reprint 2025-26 THE LIVING WORLD 7)
Hindi & English Medium
Special Note For Phylum or Division संघ अथवा भाग) (फाइलम  अथवा डिविजन) के लिए स्पेशल नोट
फाइलम और डिवीजन दोनों एक ही Level की Taxonomic  Category है परंतु जब Animals  की बात की जाती है तो फाइलम अथवा संघ का उपयोग  किया जाता है जैसे -Phylum Chordata, Phylum Arthropoda, Phylum Mollusca etc.
जबकि जब पेड़-पौधों की बात की जाती है तो डिवीजन या भाग का उपयोग किया जाता है जैसे-Division Angiospermae, Division Gymnosperms etc.  
याद रखने के लिए आसान ट्रिक
PA-Phylum for Animals
DP-Division for Plants
Tip of the day -"अक्सर ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियां,बड़े-बड़े एग्जाम में फेलियर का कारण बनती है"

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!