NEW NCERT CLASS 11th BIOLOGY FIBS-FILL IN THE BLANKS QUESTIONS -ENGLISH & HINDI MEDIUM OR VERSION - NCERT CLASS 11th विषय जीव विज्ञान (बायोलॉजी:BIOLOGY) के सिलेबस के अंतर्गत 5 यूनिट दी गई है-
UNIT 1- DIVERSITY IN THE LIVING WORLD (जीव जगत में विविधता)
UNIT 2-STRUCTURAL ORGANIZATION IN PLANTS AND ANIMALS (पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन)
UNIT 3- CELL:STRUCTURE AND FUNTIONS(कोशिका: संरचना एवं कार्य)
UNIT 4-PLANT PHYSIOLOGY(पादप कार्य किए शरीर क्रियात्मकता)
UNIT 5-HUMAN PHYSIOLOGY(मानव शरीर विज्ञान)
NEW NCERT BIOLOGY BOOK में इन 5 यूनिट्स के अंतर्गत कुल 19 चैप्टर दिए गए हैं। जिन्हें हम यहां एक-एक करके के रिक्त स्थान (FIBS - FILL IN THE BLANKS) रूप में डिस्कस करेंगे, जिसमें आज हम आपको क्वेश्चंस देंगे एवं अगले PART में इसके आंसर दिए जाएंगे। जो कि हर प्रकार के कॉम्पिटेटिव एक्जाम में जहां पर जीव विज्ञान या बायोलॉजी से संबंधित से सवाल पूछे जाते हैं, वहां आपकी मदद करेंगे बस आपको एनसीईआरटी बुक को बहुत अच्छी तरीके से पढ़ना है और हमारे सवालों के जवाब देते रहना है। यह रिक्त स्थान हिंदी और इंग्लिश दोनों ही मीडियम के स्टूडेंट के लिए तैयार किए गए हैं।
UNIT 1-DIVERSITY IN THE LIVING WORLD
CHAPTER 1-THE LIVING WOWRLD (जीव जगत)
CHAPTER 2- BIOLOGICAL CLASSIFICATION (जीव जगत का वर्गीकरण)
CHAPTER 3- PLANT KINGDOM (पादप जगत या वनस्पति जगत)
CHAPTER 4- ANIMAL KINGDOM (प्राणी जगत )
FILL IN THE BLANKS FROM UNIT 1 PG NO 02 SCIENTIST -ERNST MAYR- रिक्त स्थान - वैज्ञानिक -एर्नेस्ट मेयर
1.Born on 5 July --------, in Kempten, Germany.
1.एर्नेस्ट मेयर का जन्म 5 जुलाई --------में कैप्टन जर्मनी में हुआ था ।
2.ERNST MAYR, the Harvard University evolutionary biologist who has been called
‘The ------- of the 20th century’.
2.एर्नेस्ट मेयर हार्वर्ड विश्वविद्यालय के विकास पर जीववैज्ञानिक थे,मेयर को "20वीं शती का -----"कहा गया है।
3.ERNT MAYR was one of the ----greatest scientists of all time.
3.एर्नेस्ट मेयर अब तक के --------- महान वैज्ञानिकों में से एक थे।
4.Mayr joined Harvard’s Faculty of -----and Sciences in 1953 and retired in 1975, assuming the title-------- Agassiz Professor of Zoology Emeritus.
4.मेयर ने 1953 में हवा विश्वविद्यालय की ----एवं विज्ञान संकाय में नौकरी प्राप्त की और 1975 में एलेक्जेंडर अगस्तीस प्रोफेसर का जूलॉजी एमेरिटस की पदवी के साथ अवकाश प्राप्त किया।
5.Throughout his nearly 80-year career, his research spanned ------------, taxonomy, zoogeography, evolution, systematics, and the history and philosophy of -------.
5. अपने 80 सालों के कार्य जीवन में आपका पक्षी विज्ञान, वर्गीकरण विज्ञान, प्राणी भूगोल, टैक्सनॉमी, विकास तथा --------- के इतिहास एवं दर्शन आदि पर अनुसंधान केंद्रित रहा।
6.He almost single-handedly made the origin of ----------- diversity the central question of
evolutionary biology that it is today.
6. मेयर ने लगभग अकेले ही विकास किया जीव विज्ञान के केंद्रीय प्रश्न ----- विविधता को खड़ा किया जो कि आज सच है।
7.He also pioneered the currently accepted definition of a -----------species.
7. इसके साथ ही अपने हाल ही में स्वीकृत जाती वैज्ञानिक------ की परिभाषा की अगुवाई की ।
8.Mayr was awarded the three prizes widely regarded as the --------crown of biology.
8. मेयर को तीन पुरस्कार दिए गए जिन्हें व्यापक तौर पर जीव विज्ञान के ----- ताज की संज्ञा दी जाती है।
9.The -------- Prize in 1983, the ---------- Prize for Biology in 1994,and the -------- Prize in 1999.
9.----प्राइस 1983, -------- प्राइज 1993 एवं ----- प्राइस 1999.
10.Mayr died at the age of 100 in the year -----.
10.मेयर 100 वर्ष की आयु में -----को स्वर्गवासी हुए।
यदि आप इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं तो आप हमें लिखकर भेज सकते हैं, इन सभी सवालों के सही जवाब हम पार्ट 4 में, आपका नाम के साथ देंगे।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |