CM मोहन यादव ने किसानों से कहा, अपनी जमीन बेचने की सोचना भी मत - GWALIOR NEWS

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वे अपनी जमीन बेचने का विचार न करें। उन्होंने कहा कि सरकार farmers के कल्याण और क्षेत्र के समग्र development के लिए प्रतिबद्ध है। ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र में रोजगार (employment) और औद्योगिक विकास (industrial development) की नई संभावनाओं पर जोर दिया। यह क्षेत्र जल्द ही मध्यप्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा, जिससे farmers को नए अवसर प्राप्त होंगे।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जल्द ही रोजगार और विकास की नई धाराएं शुरू होंगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ग्वालियर के आईएसबीटी परिसर में 265.56 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने farmers से कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जल्द ही employment और development की नई धाराएं शुरू होंगी। उन्होंने क्षेत्र के बीहड़ों को विकसित करने और 2000 मेगावाट क्षमता के solar power plant की स्थापना की घोषणा की, जो मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की संयुक्त परियोजना होगी। यह परियोजना दोनों राज्यों को ऊर्जा आपूर्ति (energy supply) प्रदान करेगी। 

ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में क्या काम चल रहा है

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय river link project पर 70 हजार करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है। इसके अलावा, केन-बेतवा river link project से भी farmers को व्यापक लाभ होगा। ग्वालियर और आगरा के बीच बन रहे छह-लेन national highway के कारण बड़े उद्योगपति (industrialists) इस क्षेत्र में investment के लिए उत्साहित हैं, जिससे औद्योगिक विकास (industrial growth) को बढ़ावा मिलेगा। 

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में 94 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को laptop खरीदने के लिए राशि प्रदान की है, जो क्षेत्र के youth को सशक्त बनाएगी। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश development की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग में डॉ. अंबेडकर धाम की स्थापना और 5000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे छह-लेन highway की जानकारी दी, जिससे आगरा से ग्वालियर की दूरी मात्र 45 मिनट में तय होगी। 

सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के हजीरा अस्पताल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और इसे जिला अस्पताल के समकक्ष बनाने की मांग की। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को तेजी से बढ़ा रही है, ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे। 

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, विधायक मोहन सिंह राठौर, प्रीतम लोधी, ज AscendingDescending जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर जाटव, पूर्व मंत्री अनूप मिश्र, इमरती देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!