शेरनी के नुकीले दांतों से शावक घायल क्यों नहीं होते, जब गर्दन पकड़ कर उठाती है - GK in Hindi

अपन सब जानते हैं कि शेरनी के नुकीले दांत किस जानवर की खाल को चीर डालने के लिए पर्याप्त होते हैं। लेकिन वही शेरनी जब अपने शावकों को गर्दन पकड़कर उठाती है, तो कोमल त्वचा वाले शावकों को कोई नुकसान नहीं होता। सवाल यह है कि जब दांत वही हैं, उतनी ही नुकीले हैं, और मोटी चमड़ी वाले जानवरों की खाल को चीर डालने में सक्षम हैं तो फिर उन दांतो से उसके बच्चे घायल क्यों नहीं होते। 

दरअसल, आप इसे प्रकृति का एक शानदार उदाहरण मान सकते हैं। सारा खेल फीलिंग का है। शेरनी जब शिकार करती है, तो जानवर डर जाता है और उससे बचने के लिए भागता है। शेरनी भी उसे नुकसान पहुंचाने के लिए ही हमला करती है। इधर डर के कारण जानवर का शरीर कड़क हो जाता है और वो उधर हिंसा की मानसिकता के कारण शेरनी अपने दांतों को हथियार की तरह उपयोग करती है। 

वही शेरनी जब अपने बच्चे को गर्दन से उठाती है तो भावनाएं बदल जाती है। शावक अपनी मां के नुकीले दांतों से डरता नहीं है बल्कि सुरक्षित महसूस करता है। जैसे ही शेरनी उसे दातों से उठाने वाली होती है तो वह अपने शरीर को शिथिल कर देते है। शेरनी आसानी से उसकी गर्दन पूरी गर्दन को अपने मुंह में नुकीले दातों के भीतर ले लेती है। शेरनी के दांत जो शिकार के समय हथियार की तरह उपयोग किए जाते हैं, शावक के मामले में औजार बन जाते हैं। शावक की गर्दन पर एक सुरक्षित लॉक बना देते हैं जिससे वह नीचे नहीं गिरता। 

शेरनी अपने मुंह में अपने बच्चे को बिना नुकसान कैसे पकड़ लेता है  / How Does A Lioness Catch It's Cub In It's Mouth Without Harming It 

तो जैसा कि आर्टिकल के शुरू में बताया गया था कि सारा खेल फीलिंग्स का है परंतु थोड़ा सा  रोल इसमें शेरनी के मुँह में दांतों की बनावट का भी है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पूरे एनिमल किंगडम में शेर की बाइट सबसे बड़ी करीब 28 सेंटीमीटर तक होती है। शेर के दांत कुछ इस तरह से Arrange होते हैं कि सामने सबसे छोटे वाले Incisors, उसके बाद Canines जो कि सबसे बड़े होते हैं और सबसे पीछे की तरफ सबसे नुकीले दांत Canassial स्थित होते हैं।  चूँकि Canine दांत लंबाई में सबसे ज्यादा करीब 7 सेंटीमीटर तक होती है और आपस में इंटरलॉक हो जाते हैं, जिसके कारण शेरनी आसानी से दांतों से बनी इस झूले (Cradle) जैसी आकृति में अपने शावक को बिना नुकसान कैरी करके कहीं भी ले जा सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!