MP NEWS- मेरा रोम-रोम विंध्य की धरती का ऋणी है, सीएम शिवराज सिंह ने कहा

Bhopal Samachar
भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव के साथ रीवा में रु. 4,350.25 लाख की लागत से निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण किया।

रीवा को कांग्रेस ने विकास से वंचित रखा: शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा रोम-रोम विंध्य की धरती का ऋणी है। रीवा की जनता ने हमें सदैव प्यार और आशीर्वाद दिया। इस रीवा की धरा के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया। रीवा का विकास का अधिकर था, लेकिन उसे इससे वंचित कांग्रेस की सरकार ने किया। 

बाणसागर बांध के पानी से रीवा का कायापलट हो गया: मुख्यमंत्री

मेरा मन संतोष से भरा हुआ है आज क्योंकि हमें रीवा का विकास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाणसागर बांध के पानी से रीवा का कायापलट हो गया। उत्पादन बढ़ गया। जब किसान के पास पैसा आता है तो दुकानदारों का व्यापार भी बढ़ता है जिससे क्षेत्र में समृद्धि आती है। 

जनता में सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास बढ़ा है: मुख्यमंत्री

पिछले दिनों सरकारी अस्पतालों में जिस ढंग से काम हुआ है, इससे जनता में इन अस्पतालों के प्रति विश्वास बढ़ गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि रीवा के विकास में प्रदेश की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मैं इस नवनिर्मित फ्लाईओवर को जनता को समर्पित करता हूँ।

15 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

हम शिक्षा और रोजगार पर काम कर रहे हैं: सीएम शिवराज सिंह ने बताया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि #COVID19 काल में भी हमने चैन नहीं लिया। दिन और रात जनता को राहत पहुँचाने के लिए परिश्रम करते रहे। अभी लॉकडाउन खुला है, सभी लोग सावधानी बरतना बंद न करें। मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए हम काम करेंगे। इसके साथ ही युवाओं के कौशल संवर्धन के लिए भी कार्य किया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हों।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!