MP NEWS- सागर में महिला शिक्षक और अशोक नगर में पंचायत सचिव सस्पेंड

भोपाल
। कोरोनावायरस की वैक्सीन के मामले में लापरवाही के आरोप में सागर जिले में महिला शिक्षक एवं अशोक नगर में ग्राम पंचायत के सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है। पंचायत सचिव कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए थे जबकि महिला शिक्षक 2 घंटे देरी से आई। 

ग्राम पंचायत गहौरा के सचिव स‍ंजीव यादव सस्पेंड

अशोकनगर। कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा ने कोविड-19 वैक्‍सीनेशन महाअभियान के महत्‍वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित रहने तथा सौंपे गये दायित्‍वों के प्रति उदासीनता बरतने पर ग्राम पंचायत गहौरा जनपद पंचायत ईसागढ़ के सचिव स‍ंजीव यादव को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्‍लेखनीय है कि इंसीडेंट कमाण्‍डर एवं अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी ईसागढ़ श्री विजय यादव के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत सचिव वैक्‍सीनेशन महाअभियान के कार्य के दौरान अनुपस्थित मिले और न ही इनके द्वारा ग्रामीणजनों को वैक्‍सीन हेतु प्रेरित किया गया। 

वैक्सीनेशन में ड्यूटी पर 2 घंटे देरी से पहुंची महिला शिक्षक सस्पेंड

सागर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 21 से 30 जून तक कोविड -19 टीकाकरण महा - अभियान प्रारंभ किया गया है। उक्त कार्य में विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवरी द्वारा श्रीमति अंजनी दांगी, प्राथमिक शिक्षक शासकीय मा.शा. बेरखेड़ी राजा संकुल केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.वि. गौरझामर की ड्यूटी टीकाकरण केन्द्र पर मोटीवेटर के रूप में लगाई गई थी एवं प्रातः 9 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देश दिए गए थे। श्रीमति अंजनी दांगी, प्राथमिक शिक्षक टीकाकरण केन्द्र पर बिलंब से प्रातः 11 बजे उपस्थित हुई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर द्वारा श्रीमति अंजनी दांगी, प्राथमिक शिक्षक शास.मा.शा, बेरखेड़ी राजा को म.प्र . सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 9 के तहत  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

24 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!