इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने और प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए 'अंग्रेजों के जमाने का सीन' नजर आया। DEPALPUR तहसीलदार ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा बनाकर सड़क पर दौड़ाया और उनकी बम में लात मारी।
मामला इंदौर जिले की देपालपुर तहसील का है। सब कुछ सरेआम हुआ इसलिए वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तहसीलदार बजरंग बहादुर ने बहुत सारे लोगों को आम रास्ते पर मुर्गा बना रखा है। ढोल बजाकर मुर्गा बने इंसानों को दौड़ाया जा रहा है और जो इंसान उठ कर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है तहसीलदार बजरंग बहादुर उसकी बम पर लात मार रहे हैं।
लोगों का कहना है कि तहसीलदार बजरंग बहादुर पूरी तैयारी के साथ आए थे। बैंड बाजे वाले भी साथ लेकर आए थे। उन्होंने कई लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पकड़ा और फिर सबको आधा किलो मीटर तक मुर्गा बन कर चलने के लिए कहा। तहसीलदार साहब खुद साथ चल रहे थे और जो व्यक्ति उठ कर खड़ा होने की कोशिश करता उसकी पिटाई कर रहे थे।
देपालपुर में #कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने मेंढ़क की तरह सड़क पर कूदते हुए चलने को कहा, इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया हुआ @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/paxflAO4K3
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 3, 2021