GWALIOR: 1200 के गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हुई - MP NEWS

NEWS ROOM
0
ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भितरवार का ईटमा गांव इस समय हॉट स्पॉट बना हुआ है। वहां अभी तक दो दिन में 74 संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को वहां समझाइश देने और सैंपलिंग कराने गए तहसीलदार, चार पटवारियों सहित एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। गांव के हालत बेहद खराब हैं। 

यहां तीन दिन पहले तक सिर्फ 9 संक्रमित थे, लेकिन गांव के लोगों की लापरवाही के चलते यहां अचानक कोरोना विस्फोट हो गया है। इसके अलावा बुधवार को जिले में कुल 1020 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 31 लोगों की कोविड के चलते मौत हुई है। पर बुधवार को एक राहत भरी खबर भी है। जिले में संक्रमित से ज्यादा 1167 पेशेंट डिस्चार्ज होकर अपने घर के लिए गए हैं।  

कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक अपने स्तर पर काफी प्रयास किए हैं, लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित प्रदेश के महानगरों में निकल रहे हैं। ग्वालियर जिले में अब शहर से ज्यादा देहात में कोरोना संक्रमण परेशानी बन हुआ है। गांव के लोग सर्दी, खांसी-जुकाम से पीड़ित हैं, लेकिन वह टेस्ट कराने बाहर नहीं निकल रहे हैं। इस तरह की लापरवाही का सबसे बड़ा उदाहरण अभी हाल ही में शहर से 50 किलोमीटर दूर भितरवार के ईटमा गांव में देखने को मिला है। 

यहां तीन दिन पहले तक सिर्फ 9 संक्रमित थे, लेकिन इनसे संक्रमण अन्य लोगों में फैला और इसके बाद सभी लोग शादियों में शामिल होकर जमकर नाचे गाए। इसका नतीजा यह देखने को मिल रहा है। यहां दो दिन में 74 नए संक्रमित मिल चुके हैं। अभी तो आधे गांव की सैंपलिंग हुई है। यहां हालत इतने खराब हैं कि यहां गांव के लोगों को समझाइश देने और उनकी सैंपलिंग कराने पहुंचे तहसीलदार चीनोर, चार पटवारी सहित अन्य एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

06 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!