BHOPAL STATION: शताब्दी, राजधानी आगामी आदेश तक कैंसिल - MP NEWS

भोपाल।
रेलवे ने लगातार कम हो रही यात्री संख्या को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल किए जाने का क्रम जारी रखा है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल के साथ राजधानी श्रेणी की दो ट्रेनों को भी आगामी आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है।  

जानकारी के अनुसार 02002-02001 नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस को 9 मई से आगामी सूचना तक कैंसिल किया गया है। 02434 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन को 12 मई से और 02433 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन को 14 मई से सूचना तक कैंसिल किया गया है।

02442 नई दिल्ली-बिलासपुर को 11 मई से और 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल को 13 मई से आगामी सूचना तक कैंसिल कर दिया गया है।

07 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!