CHHATARPUR से किडनैप हुई व्यापारी की बेटी GWALIOR में मुक्त कराई, अपहरणकर्ता गिरफ्तार - MP NEWS

ग्वालियर
। छतरपुर से झांसा देकर एक व्यवसायी की चौदह वर्षीय बेटी को किडनैप करके ग्वालियर लाया युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। छतरपुर पुलिस के इनपुट पर ग्वालियर पुलिस ने पीछा करते हुए मुरैना की बस से अपहरणकर्ता युवक को गिरफ्तार किया एवं लड़की को मुक्त कराया। किडनैपर छतरपुर में मजदूरी करने गया था। 

टीआई पड़ाव विवेक अष्ठाना ने बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे छतरपुर पुलिस ने सूचना दी कि एक कारोबारी की चौदह वर्षीय बेटी को एक युवक बहलाकर ले गया है और अजंता बस से वह निकले हैं। इसका पता चलते ही एफआरवी फूलबाग पर पदस्थ प्रधान आरक्षक दर्शन सिंह, बृज भूषण व पायालट राधे झा को बस रोककर छात्रा व आरोपी अरविन्द उर्फ शिल्पी को पकडऩे के निर्देश दिए। मामले का पता चलते ही पुलिस टीम बस स्टैण्ड पहुंची तो बस निकल चुकी थी। 

पुलिस ने बस का पीछा किया और करीब 15 किलोमीटर दूर बानमोर में बस को रोक लिया। हालांकि छात्रा को ले जाने वाले युवक ने बस की खिडक़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। छात्रा को बरामद कर छतरपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस व छात्रा के परिजन ग्वालियर पहुंच गए हैं। 

03 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!