BHOPAL और DATIA में शादियों पर बैन - MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद शादियों की परमिशन देने से भी मना कर दिया गया है। MP के 4 बड़े शहरों में ही 24 घंटे में 5,393 नए संक्रमित सामने आए हैं और 29 लोगों की मौतें हुई हैं। 

इंदौर में शादियों पर कल सोमवार को प्रतिबंध के बाद आज भोपाल और दतिया में भी आज मंगलवार को शादियों की परमिशन देने से इंकार कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार के आगे सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं। जितने बेड बढ़ाए जा रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज बढ़ रहे हैं। सरकार सख्ती बढ़ाती जा रही है।

भोपाल में 1,694 नए संक्रमित मिले हैं। सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 4 मौतें बताई गई हैं, जबकि अकेले पीपुल्स अस्पताल में ही ऑक्सीजन की कमी से 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यहां ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की लगातार कमी बनी हुई है। सोमवार को एक महिला वकील ने रेमडेसिविर न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया।

20 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!