BHOPAL CORONA: पीपुल्स हॉस्पिटल में 15 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हुई थी

भोपाल।
शहडोल और जबलपुर के बाद अब सोमवार को राजधानी के पीपुल्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इससे इनकार किया है। अस्पताल प्रबंधन का तर्क है, सुबह ऑक्सीजन सप्लाई कुछ देर के लिए बाधित जरूर हुई थी, लेकिन इसकी वजह से मौतें नहीं हुई हैं।

पिछले कई दिनों से पीपुल्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी और मरीजों की परेशानी सामने आ रही थी। मरीजों के परिजन शिकायत कर रहे हैं कि अस्पताल प्रबंधन ऑक्सीजन की कमी बताते हुए मरीजों को भर्ती कर रहे हैं। पिछले दिनों सागर निवासी रमाकांत तिवारी की मौत हॉस्पिटल में हुई थी।

सूत्रों का कहना है, अस्पताल में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने से देर रात या सुबह ऑक्सीजन खत्म या कम हो जाती है। बताया जा रहा है, पीपुल्स कोविड हॉस्पिटल सेंटर में सोमवार सुबह ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 12 से 15 मरीज़ों क़ी मौत हो गई। इधर, अस्पताल प्रबंधन का दावा है, मौत होने की वजह बिगड़ी हुई तबियत है। ऑक्सीजन की सप्लाई कम या ज्यादा होती रहती है।

19 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!