WhatsApp यूजर्स सावधान! ध्यान से पढ़िए नहीं तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है

भारत के करोड़ों WhatsApp यूजर्स खतरे में है। उनका पूरा मोबाइल हैक हो सकता है। उनके प्राइवेट फोटो, वीडियो और बैंक डिटेल्स कॉपी किए जा सकते हैं। यह सब कुछ केवल एक लिंक के माध्यम से हो रहा है जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करने से आपका व्हाट्सएप पिंक कलर का हो जाएगा। कृपया सावधान रहें और इस तरह के किसी भी मैसेज वाले लिंक पर क्लिक ना करें।

बताया जा रहा WhatsApp की आधिकारिक अपडेट लिंक

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ राजशेखर राजहरिया के मुताबिक, लिंक में दावा किया जाता है कि यह WhatsApp की तरह से आधिकारिक अपडेट के लिए है, लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही संबंधित उपयोगकर्ता का फोन हैक हो जाएगा और हो सकता है कि वे WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाए। 

किसी भी लिंक के माध्यम से कोई भी एप्लीकेशन अपडेट ना करें

बकौल राजशेखर राजहरिया, WhatsApp पिंक को लेकर सवाधान! एपीके डाउनलोड लिंक के साथ WhatsApp ग्रुप वायरस फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। WhatsApp पिंक के नाम से किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करे। लिंक को क्लिक करने पर फोन का उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा। साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी वोयागेर इंफोसेक के निदेशक जितेन जैन ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे गूगल या एप्पल के आधिकारिक एप स्टोर के अलावा एपीके या अन्य मोबाइल एप को इंस्टॉल नहीं करें। 

जो ऐसे मैसेज भेज रहे हैं उनकी जानकारी हमें दें: WhatsApp

इस बारे में WhatsApp की सफाई भी आ गई है। WhatsApp का कहना है कि, अगर किसी को संदिग्ध संदेश या ई-मेल समेत कोई संदेश आते हैं, उसका जवाब देने से पहले पूरी जांच कर ले और सतर्क रुख अपनाएं। WhatsApp पर हम लोगों को सुझाव देते हैं कि हमने जो सुविधाएं दी हैं, उसका उपयाग करें और हमें रिपोर्ट भेजे, संपर्क के बारे में जानकारी दे या उसे ब्लॉक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!