भोपाल। भोपाल में अस्पतालों द्वारा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा। बेड फुल होने की बात की जा रही है। ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने एवं मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर भोपाल ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है।
भोपाल कोरोना वायरस कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल में #COVID19 के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी करवाए हैं। भोपाल में बेड की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति 24x7 इन नंबरों 0755-2704225, 2704201 पर संपर्क कर अस्पतालों में खाली बेड और एडमिशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कोरोना का इंजेक्शन भोपाल के अस्पतालों में पहुंचा
जिला प्रशासन कोरोना से नागरिकों की जान बचाने के लिए आक्सीजन सहित आवश्यक दवाइयों और इंजेक्शन उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है। भोपाल जिले के कोविड अस्पतालों को रेमडेसिवीर की 1000 वॉइल्स उपलब्ध करवाई गई है।