MP BOARD: कक्षा 1 से 8 तक कोर्स में बड़ा बदलाव

भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश प्राइमरी और मिडिल तक के कोर्स में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि कोरोनावायरस के कारण अभी तक स्कूल नहीं खुले हैं और ना ही खुलने की संभावना है, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग कोर्स में प्रोजेक्ट को शामिल कर रहा है जो विद्यार्थी अपने घर से बनाकर स्कूल में जमा करा सकते हैं।

MP BOARD आठवीं तक प्रोजेक्ट के नंबर मिलेंगे 

प्रोजेक्ट बनाकर स्कूल में जमा कराने पर विद्यार्थियों को नंबर दिए जाएंगे जो उनकी वार्षिक परीक्षा में शामिल किए जाएंगे। इस प्रकार कक्षा 1 से लेकर 8 तक के कोर्स को सरल किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को पास होने में परेशानी ना हो और वह अपने घर में रहते हुए शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न रहे।

स्कूलों में 9th-12th सिलेबस की जानकारी भेजी 

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वी, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए सिलेबस की जानकारी जिलों में शिक्षा विभाग को भेज दी है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सामाजिक विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान की पुस्तकों को शामिल किया गया है। भाषाओं में विशिष्ट और सामान्य का प्रावधान भी खत्म कर दिया गया है। 

18 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!