MADHYA PRADESH की तरफ बादलों का एक और दल आ रहा है, खेती को नुकसान होगा - MP NEWS

भोपाल
। बंगाल की खाड़ी के बादल तो मध्यप्रदेश के आसमान पर आ ही चुके थे, स्काईमेट वाले विशेषज्ञों ने बताया है कि इसके पीछे पीछे बादलों का एक और दल आ रहा है जो महाराष्ट्र पार कर चुका है। इधर अरब सागर से भी पानी भरकर बादल मध्यप्रदेश की तरफ आ रहे हैं। कुल मिलाकर सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में 19 अक्टूबर तक हल्की फुल्की बारिश होती रहेगी।

गोवा से लेकर मध्य प्रदेश तक बरसते आए हैं बादल

स्काईमेट के वैज्ञानिकों ने बताया कि बीते 48 घंटों के दौरान कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में काफी अच्छी बारिश हुई है। तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी मध्यम बारिश कई जगहों पर तथा 1-2 स्थान पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। दक्षिणी मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में कहीं-कहीं बारिश हुई है। इन भागों में बदलाव अब आएगा।

आने वाली बारिश से मध्यप्रदेश की फसलों को नुकसान होगा: स्काईमेट

स्काईमेट वालों का कहना है कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में अब तक हुई इस बेमौसम बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। अब गुजरात तथा मध्य प्रदेश की बारी है, जहां पर होने वाली बारिश के कारण फसलों को नुकसान होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ में भी अभी बारिश की उम्मीद बनी रहेगी।

16 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!