BHOPAL AIIMS : कोरोना संक्रमित महिला दूसरी मंजिल से कूदी, मौत - MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एम्स में अपना इलाज ​करा रही एक कोरोना संक्रमित महिला ने दूसरी मंजिल से कूद कर AIIMS Corona patient jumped जान दे दी। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।    

वही इस मामले में एम्स प्रबंधन का‌ कहना है कि‌ महिला ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या की है। जबकि परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि डाॅक्टर की लापरवाही मरीज की मौत हुई है। हालांकि इस संबंध में एम्स की सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने इन आरोपों को गलत बताया है। 

बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि होशंगाबाद निवासी त्रिवेणी मीना पति राधेश्याम मीना कोरोना संक्रमण के चलते एम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती थी। मंगलवार को देर रात करीब 12 बजे वह खिड़की से कूद गई, नीचे गिरने से उसके सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले में बागसेवनिया पुलिस जांच में जुटी है। 

21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !