BHOPAL में इस बार, माता के दरबार का फूलों से श्रृंगार: 9 दिन 9 तरह का श्रंगार - MP NEWS

BHOPAL.
आज से नवरात्रि शुरू हो गई है। इस बार शहर में पंडाल फूलों की खुशबू से सुशोभित होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने दुर्गा पंडाल के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत 30 बाय 45 फीट से बड़े पंडाल नहीं बनाए जा सकते। इस बार पंडालों में साज-सज्जा के लिए लाइटनिंग की बजाय फूलों की सजावट पर ध्यान दिया जा रहा है। समितियों ने 9 दिन तक पंडाल को अलग-अलग फूलों से सजाने के ऑर्डर दिए हैं।

पीपल चौक की झांकी समिति के उपाध्यक्ष केशव कुल वाणी वेन्यू मार्केट व्यापारी दुर्गा समिति के सचिव अजय देवनानी ने बताया कि इस बार 9 दिनों तक फूलों से ही झांकियों को सजाया जाएगा। इस बार जिले में गेंदे और गुलाब की मुख्य पैदावार इस्लामनगर, परवलिया सड़क, रातीबड़, बिलखिरिया खजूरी और बैरसिया में हुई है। 

नवबहार सब्जी मंडी में फूलों के थोक व्यापारी सुनील सैनी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले रोज एक से डेढ़ टन फूलों की आवक होती थी और अभी मंडी में रोज 60 से 70 क्विंटल फूल ही आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में गेंदा 30 से ₹40 किलो तक बिक सकता है। वही गुलाब 100 से ₹130 किलो तक बिक सकता है।

17 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!