MP CORONA: 70000 के पार, 30 मौतों के साथ 4 शहरों में हाहाकार, एक पीड़ित ने आत्महत्या कर ली

भोपाल। अनलॉक-4 के साथ मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस भी अनलॉक हो गया है। रिकॉर्ड तोड़ पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1658 नागरिक महामारी से पीड़ित पाए गए। अस्पतालों में 30 नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई। मध्य प्रदेश के 4 सबसे बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में हाहाकार जैसे हालात हैं। टोटल 15000 एक्टिव मामलों में से 8500 केवल इन चार शहरों में है। हालांकि, हालात ग्रामीण इलाकों की भी अच्छे नहीं है। भितरवार में तो एंबुलेंस आने से पहले ही कोरोनावायरस पीड़ित की मौत हो गई। जबकि जबलपुर में एक पीड़ित ने आत्महत्या कर ली।

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 04 SEPTEMBER 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 04 सितंबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
25982 सैंपल की जांच की गई।
143 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
24324 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
1658 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
30 मरीजों की मौत हो गई।
1042 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 70244
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1513 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 53257 
04 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 15474 
04 सितंबर 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 5764 

mp corona status today and update 

हालात खराब होते जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जा रहा। प्राइवेट अस्पताल मनमानी फीस वसूल रहे हैं। आम जनता को खुद प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 
जबलपुर मेडिकल में कोरोनावायरस से पीड़ित एक व्यक्ति ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले दो अन्य मरीज आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। 
शहडोल में कोरोनावायरस पॉजिटिव को लेने के लिए एंबुलेंस नहीं आई। दिन भर इंतजार करने के बाद मोहल्ले वालों को संक्रमण से बचाने के लिए मरीज खुद साइकिल से अस्पताल पहुंचा। 
भितरवार में एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। प्रशासन ने शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराया, कंधों पर शव यात्रा निकालनी पड़ी। 
इंदौर में प्राइवेट अस्पताल मरीजों से 1 दिन का ₹35000 से लेकर ₹100000 तक वसूल रहे हैं। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद भी मरीजों को कोई राहत नहीं मिली। 
चिंता की बात यह नहीं है कि प्रतिदिन कितने पौधे के मामले सामने आ रहे हैं बल्कि चिंता की बात यह है कि मध्य प्रदेश का ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 6% बना हुआ है।



04 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

यदि रेल की पटरी में करंट का तार लगा दें तो क्या होगा
BF ने GF से कैंसर पीड़ित पिता के लिए खून बदले आबरू ले ली
यदि ब्रांच मैनेजर BANK ACCOUNT CLOSE करने से मना कर दे तो क्या करें
BHOPAL NEWS: महिला ग्राहक को पुरुष ट्रायल रूम में भेज दिया फिर ताक-झांक करने लगा
ग्वालियर से माहेश्वरी दंपत्ति फरार, 52 लाख की ठगी का आरोप
मध्य प्रदेश के 3 संभागों की तरफ बादलों के 3 दल बढ़ रहे हैं, सावधान! भारी वर्षा होगी
CM के खिलाफ नारेबाजी कर रहे 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को पुलिस ने खदेड़ा
फिक्स डिपॉजिट पर 8% ब्याज देने वाले चार बैंक
JABALPUR में डॉक्टर के फ्लैट से बाल मजदूर ने आत्महत्या के लिए कूदने की कोशिश की
IGNOU EXAM: फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के लिए नोटिफिकेशन
KAMAL NATH ने पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की
भारत में 500 ट्रेनें और 10 हजार स्टॉपेज हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
चीटियां क्या सचमुच अनुशासन में चलतीं है या फिर एक दूसरे के पीछे चलना उनकी मजबूरी है 
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया
JABALPUR- INDORE से 4 प्रमुख ट्रेनों शुरू करने की मंजूरी मिली
कमलनाथ का कबीला ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बड़ा धमाका करने की तैयारी में
MP COLLEGE PRIVATE परीक्षा मामले में उच्च शिक्षा विभाग का फैसला और विवाद
SHALBY HOSPITAL ने आधी रात में भर्ती अधिकारी को बाहर निकाला, मौत
MP CORONA: 30 लोगों की दर्दनाक मौत के साथ GWALIOR दूसरे नंबर पर, JABALPUR 1000 के पार, संक्रमण दर खतरे के निशान से ऊपर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!