सीहोर में पिता के सामने उसकी तीनों बेटियों की डूबकर मौत / MP NEWS

सीहोर। सीहोर के मूडलाकलां गांव में पार्वती नदी में डूबने वाली पांच बच्चियों में से 10 साल की सानिया का शव 24 घंटे बाद मिल गया। स्थानीय गोताखोरों के अलावा भाेपाल से आई एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 1.15 बजे शव को नदी से निकाला। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

एक दिन पहले सोमवार को गांव मूडलाकलां निवासी मुबीन खां अपनी तीन बेटियां कहकशा बी (15) साल, मनतशा बी (17) और सानिया बी (10) और दो भतीजी मुन्नी उर्फ मुनिया पुत्री मुबारिक खां (16) और अफसान पुत्री अंसार मियां (17) के साथ पार्वती नदी पर नहाने गए थे। बच्चियों को किनारे पर नहाने के लिए बोलकर मुबीन गहरे पानी में चला गया। लेकिन नहाते-नहाते ये पांचों बच्चियां भी तेज धार की चपेट में आ गईं और डूबने लगीं।

सीहोर में पार्वती नदी में 5 लड़कियां डूबी, 4 के शव मिले, 1 को बचाया 

मुबीन ने किसी तरह अपनी दो भतीजी को तो निकालकर किनारे पर पहुंचाया और फिर दोबारा पानी में कूदा तो उसकी तीनों बेटियों में एक का भी पता नहीं चला। मुबीन ने मदद के लिए लोगों को पुकारा तो नदी वहां से निकल रहे अन्य लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद कोटवार के माध्यम से मंडी पुलिस को सूचना दी गई। बच्चियों के डूबने की खबर के करीब आधे घंटे में ही मंडी पुलिस और होमगार्ड के गोताखोर मय दल-बल के पहुंचे। घटनास्थल पर एसपी एसएस चौहान, एडि. एसपी समीर यादव, आरआई, सीएसपी सहित मंडी थाना प्रभारी डीएसपी अर्चना अहीर भी उपस्थित थीं

शाम करीब 4 बजे दो अन्य बच्चियों कहकशा और मनतशा के शव भी मिल गए। लेकिन सानिया का देर रात तक पता नहीं चला था। ऐसे में रात के समय अधेरा अधिक होने से रेस्क्यू रोका गया था। मंगलवार सुबह 5 बजे फिर से रेस्क्यू किया गया। डीएसपी अर्चना अहीर ने बताया कि शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया
शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए
ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त
ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए
BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!