मुख्यसचिव सर, हम MBA ग्रेजुएट, 2013 में हमारी सैलेरी 7200 थी, 2020 में भी 7200 ही है / Khula Khat

महोदय, निवेदन है कि मैं देवेन्द्र वर्मा वर्ष 2013 की एमपी आनॅलाइन के माध्यम से प्रतियोगी परिक्षा पास कर आईटीआई में रिर्सोस पर्सन के पद पर मानदेय 7200रू मे पदस्थ हुआ था, किन्तु शासन के द्वारा 5 जून 2018 संविदा नीति बनाए जाने के बाद एवं विभाग द्वारा इस नीति के परिपेक्ष्य मे तकनिकी शिक्षा एवं कौषल विकास विभाग एवं रोजगार राजपत्र 2018 प्रकाशित होने के बाद भी इस नीति का लाभ नही दिया जा रहा है। मेरा महोदय से अनुरोध है कि निम्न बिन्दुओं के आधार पर 5 जून 2018 संविदा निति अतिशीघ्र लागू करवाने की कृपा करें जो निम्नानुसार है-

1.वर्ष 2013 में रिर्सोस पर्सन मानेदय 7200रू पर पदस्थ हुआ था, किन्तु 8 साल होने के बाद एवं मंहगाई अपने चरम पर पंहुचने के बाद भी रिर्सोस पर्सन के मानदेय मे किसी भी प्रकार की कोई बढोत्तरी नही की गई।

2.वर्ष 2013 मे ही रिर्सोस पर्सन के पद पर कार्यरत मेहमान प्रवक्ता को 10000रू दिये जाते थे, एवं परिक्षा पास कर के आए मुझे  एवं मेरे साथियों को 7200रू देकर सौतेला व्यवहार किया जाता रहा,जो बहुत ही शर्मसार करने वाला कृत्य है।

मेरे द्वारा इस बात को सयुक्त संचालक एवं संचालक महोदय के समक्ष बताये जाने के बाद,हमारे वेतन मे बढोत्तरी करने की जगह वर्ष 2015 में मेहमान प्रवक्ता रिर्सोस पर्सन का वेतन भी 7200रू कर दिया गया,जिसके लिए मै उन सभी से क्षमा प्रार्थी हूॅ,जिसका नुकसान वर्तमान मे भी उन मेहमान प्रवक्ताओं को उठाना पढ रहा है।

एक मजूदर जो वर्ष 2013 में 100रू रोज कमाता था, वर्ष 2020 में आज 300रू रोज कमा रहा है। आईटीआई रिर्सोस पर्सन का इस तरीके से शोषण किया गया है। 8 सालों मे की सोचकर भी रूह कांप जाती है।

4.यह कि महोदय कलेक्टर रेट पर जो दैनिक वेतन भोगी रखे जाते है उनका भी मानदेय हर साल बढाया जाता है। हम रिर्सोस पर्सन जो योग्यता में एमबीए है। उन्ही के साथ यह सौतेला एवं शोषणकारी व्यवहार किया जा रहा है। महोदय आपसे निवेदन है कि इस अभिशाप से मुक्ती दिलाए। 
प्रतिलिपिः
1.माननीय श्री शिवराज सिह चौहान, भोपाल
2.प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, भोपाल
3.प्रमुख सचिव वित्तीय विभाग मंत्रालय भोपाल
4.प्रमुख सचिव, श्रम विभाग मंत्रालय भोपाल
5.प्रमुख सचिव मानव अधिकार आयोग,भोपाल
6.माननीय यशोधरा राजे तकनीकी शिक्षा मंत्री,भोपाल
7.संचालक कौषल विकास विभाग भोपाल
8.दैनिक भास्कर कार्यलय,भोपाल
9.नई दुनिया कार्यालय भोेपोल
10.पत्रिका कार्यालय भोपाल
11.भोपाल समाचार,भोपाल
प्रार्थी: देवेन्द्र वर्मा संविदा रिर्सोस पर्सन

23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान
मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया
क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं
क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है
इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !