भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, बड़ा तालाब ओवरफ्लो, बस्तियां डूबीं, फोटो देखिए / BHOPAL NEWS

भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार की सुबह तक रिकॉर्ड बारिश हुई है। भोपाल में 14 साल बाद 24 घंटे में साढ़े 8 इंच से ज्यादा यानि 215.4 मिलीमीटर पानी गिरा। इसके साथ ही 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया है। यहां पर 24 घंटे में 215.4 मिली मीटर बारिश हुई है। इससे पहले भोपाल में 14 अगस्त 2006 को 299 मिमी बारिश हुई थी।

बड़ा तालाब ओवरफ्लो, तालाब के पानी से VIP ROAD डूबी

इधर, बड़ा तालाब लबालब भर जाने से पानी वीआईपी रोड पर बहने लगा है। वहीं शनिवार को सुबह पहले भदभदा डैम के एक-एककर छह गेट खोलने पड़ गए। इसके बाद कलियासोत डैम के दो गेट भी खोल गए दिए गए हैं। शहर में भारी बारिश का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक ही दिन में छह घंटे के अंदर दोनों बड़े डैम के गेट खोलने पड़ गए।

भदभदा डैम के 6 और कलियासोत डैम के 2 गेट खोले

राजधानी में 24 घंटे से जारी भारी बारिश के चलते भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब लबालब भर गया है। इस कारण सीजन में पहली बार भदभदा डैम के छह गेट और कलियासोत डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं। बड़ा तालाब में लगातार आ रहे बैक वाटर और कोलांस नदी का पानी का दबाव लगातार बढ़ने से पानी वीआईपी रोड पर बहने लगा है।

2006 के बाद 2020 में 24 घंटे में इतना पानी

14 साल बाद बरसा इतना पानी मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में भोपाल में 215.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। यानी करीब साढ़े 8 इंच पानी बरसा है। यह 14 साल में अगस्त में एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश है। इसके पहले 2006 में 14 अगस्त को 299 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। बताते हैं कि तब भोपाल के छोटा तालाब का पानी सड़क पर भर गया था।

भोपाल के इन इलाकों में घरों में पानी भर गया

इधर को कोलांस नदी में भी बाढ़ आ गई है, जिससे रातीबड़-सीहोर रोड पर यातायात बाधित हो गया है। कुछ लोगों के पानी में फंसे होने की भी सूचना है। वहीं रात भर हुई बारिश के चलते भोपाल के महामाई बाग, पुष्पा नगर, रेलवे कॉलोनी, शाहपुरा, साकेत नगर, कोलार रोड की कालोनियां, भदभदा रोड की कॉलोनियां, भानपुर, 11 मिल और मिसरोद के आसपास के इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। जिससे वहां के लोगों को राहत पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है।

22 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं
बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान
टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया
क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं
क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है
इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां
भोपाल में मूसलाधार बारिश: सभी SDM सहित पूरा जिला प्रशासन अलर्ट पर
आरक्षक ने झूठ बोलकर दूसरी शादी की, पहली पत्नी को बताया भाभी, मामला दर्ज
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!