इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां: भोपाल वाले प्यारे मियां के खिलाफ 3 मामले दर्ज होंगे / INDORE NEWS

इंदौर। भोपाल स्थित लग्जरी फ्लैट और कुछ फॉर्म हाउस में आयोजित होने वाली प्राइवेट पार्टियों में कम उम्र की लड़कियों से अर्धनग्न डांस करवाने एवं शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भोपाल के प्यारे मियां के खिलाफ इंदौर में भी 3 मामले दर्ज होंगे क्योंकि इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस का दावा है कि इंदौर में आयोजित हुई प्राइवेट पार्टियों में भी प्यारे मियां ने 18 साल से कम उम्र की लड़कियां सप्लाई की थी। 

भोपाल पुलिस ने इंदौर पुलिस को तीन डायरी भेजी है

भोपाल पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान सामने आई पीड़िताओं ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी प्यारे मियां अपने गिरोह से जुड़े साथियों की मदद से उन्हें इंदौर स्थित घर भी लेकर जाता था। जहां उनका शोषण किया जाता था। इस मामले में भोपाल पुलिस ने इंदौर पुलिस को तीन केस दर्ज करने के लिए डायरी भेजी है।

इंदौर के लालाराम नगर स्थित बंगले पर महफिल जमती थी 

पुलिस को पता चला है कि पलासिया के लाला राम नगर स्थित अपने दो मंजिला बंगले पर प्यारे मियां कई नाबालिग लड़कियों को भोपाल से लेकर आ चुका है। यहां वह उनके साथ दुष्कर्म करता था। उसके साथ इस कृत्य में उसके गिरोह के आरोपी अनस, उवेश, स्वीटी, गुलशन नईम, राबिया भी शामिल रहे हैं। नाबालिग लड़कियों को ये बंगले पर लाने के बाद उन पर दबाव बनाकर उनसे दुष्कर्म करते थे। 

बालिकाओं के इन बयानों के बाद भोपाल पुलिस ने इंदौर पुलिस को प्यारे मियां के खिलाफ तीन नए प्रकरण दर्ज करवाने के लिए जांच डायरी इंदौर भेजी है। इधर, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि आरोपी प्यारे मिया के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे सभी प्रकरणों में पूछताछ के लिए इंदौर पुलिस रिमांड पर लेगी।

नाबालिगों से खुद को अब्बू कहलवाता था, ताकि किसी को शक न हो

प्यारे जिन नाबालिग से दुष्कर्म करता था, उनसे खुद को 'अब्बू' (पिता) कहलवाता था। इसकी वजह भी थी। ऐसा इसलिए करता था, ताकि किसी को शक न हो। प्यारे लड़कियों के घर भी जाता था और लड़कियों के माता-पिता का भरोसा जीतने के लिए उनके घरों में होने वाले पूजा-पाठ में शामिल होने पहुंचता था।

15 जुलाई को श्रीनगर से किया था गिरफ्तार

पुलिस ने प्यारे के विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। 14 जुलाई को प्यारे के जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर 15 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया था। प्यारे मियां आष्टा में अपनी गाड़ी छोड़कर टैक्सी लेकर इंदौर चला गया था। यहां से फ्लाइट से पहले दिल्ली और फिर फ्लाइट से ही श्रीनगर पहुंचा था। यहां से वह किसी तरह विदेश भागने की फिराक में था।

22 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है 
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं 
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन 
दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे
राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए
नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!