भोपाल में घर-दुकान चलाने, गोल्ड गिरवी रखना पड़ रहा है, लॉकडाउन के बाद 700 क्विंटल गोल्ड गिरवी / BHOPAL NEWS

भोपाल। कोरोनावायरस ने भोपाल में कितने लोगों को संक्रमित किया इससे ज्यादा बड़ा सवाल यह है कि इसे कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों ने कितने लोगों के घरों की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से आइसोलेट कर दिया है। एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। पिछले 3 महीने में भोपाल में 700 क्विंटल गोल्ड गिरवी रखा गया। बेरोजगार और बर्बाद हुए लोग गोल्ड गिरवी रखकर घर और दुकान चला रहे हैं। 

सूत्र बताते हैं कि भोपाल के बाजार में लोगों ने करीब 700 क्विंटल गोल्ड बैंक या फिर गोल्ड लोन देने वाली प्राइवेट कंपनियों (NBFC) के यहां गिरवी रखकर निजी जरूरतों के लिए पैसा लिया। कंपनियों ने 700 क्विंटल गोल्ड के बदले बाजार में करीब 300 करोड़ रुपए का लोन बांटा है। इस बार जून-जुलाई और अगस्त (अब तक) में बैंक और एनबीएफसी का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो करीब 30% बढ़ चुका है। 

गोल्ड लोन: सोने के बदले कितना पैसा लोन में मिलता है

उल्लेखनीय है कि सोने को परखने के बाद जो वैल्यू निकलती है उसका 75% ही लोन में दिया जाता है। लेकिन कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई ने बैंकों और एनबीएफसी को गोल्ड वैल्यू पर 85% तक लोन देने की अनुमति दी थी।

दाम ज्यादा थे ज्वेलर्स ने सोना नहीं खरीदा, इसलिए भी गिरवी रखना पड़ा

गोल्ड लोन के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोग घरों का सोना बेचने बाजार गए थे। लेकिन सोने के दाम बेहद अधिक होने के कारण ज्वैलर्स ने सोना नहीं लिया। ऐसे में उनके पास गोल्ड लोन लेने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचा। 

भोपाल में किस तरह के लोगों ने गोल्ड लोन लिया है

सबसे ज्यादा प्राइवेट नौकरी गंवाने वाले लोगों ने अपना घर खर्च चलाने के लिए बड़े पैमाने पर घर में रखा सोना बैंक या फिर मण्णपुरम और मुथूट जैसी एनबीएफसी के यहां गिरवी रखकर कर्ज लिया। 70 दिन के लॉकडाउन के बाद जब दोबारा बाजार खुला। दुकानदारों के पास माल खरीदने के लिए नकदी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने घर में रखा सोना बैंक और एनबीएफसी के पास रखकर कर्ज लिया।

मध्यप्रदेश में पिछले 2 महीने में 2200 करोड रुपए का गोल्ड लोन

मप्र में सालाना 10 हजार करोड़ रुपए का गोल्ड लोन लोग लेते हैं। करीब 850 करोड़ रुपए हर माह। लेकिन जून और जुलाई में हर माह करीब 1100 करोड़ रुपए का गोल्ड लोन लोग ले रहे हैं। भोपाल शहर में हर माह करीब 70 करोड़ रुपए का गोल्ड लोन लोग लेते हैं। लेकिन मई के बाद हर माह 100 करोड़ रुपए से अधिक के गोल्ड लोन लोग ले रहें हैं।

22 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं
बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान
टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया
क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं
क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है
इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां
भोपाल में मूसलाधार बारिश: सभी SDM सहित पूरा जिला प्रशासन अलर्ट पर
आरक्षक ने झूठ बोलकर दूसरी शादी की, पहली पत्नी को बताया भाभी, मामला दर्ज

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !