इंदौर में मूसलाधार बारिश, कई पेड़ गिरे, निचले इलाकों में पानी भरा, भारी नुकसान, ट्रैफिक जाम / INDORE NEWS

इंदौर। मात्र 40 मिनट की मूसलाधार बारिश ने इंदौर की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कलई खोलकर रख दी। स्वच्छता सर्वे में चौथी बार नंबर वन का जश्न मना रहे इंदौर शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया। कई पेड़ गिर गए। एक गरीब की गुमटी पेड़ के नीचे आने के कारण तबाह हो गई। एक स्कूटी चकनाचूर हो गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। बताया जा रहा है कि भारी नुकसान हुआ है। 

शाम 4:00 बजे इंदौर के आसमान पर काली घटा छाई, 40 मिनट झूमकर बरसे बादल

शुक्रवार को दिनभर मौसम ने कई रूप देखने को मिले। सुबह की शुरुआत रिमझिम से हुई। इसके बाद हल्की धूप निकली और दोपहर में फिर से बादल छाने लगे। बूंदाबंदी का दौर शुरू हुआ, इसके बाद बादल तो नजर आए, लेकिन बारिश के आसार दिखाई नहीं दिए। शाम 4 बजे एक बार फिर से आसमान पर काली घटा छाई और देखते ही देखते बादलों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। करीब 40 मिनट जमकर शहर भीगा। 

मूसलाधार बारिश से स्कीम नंबर 78 में पानी भरा, पेड़ गिरे, ट्रैफिक जाम

इसके बाद शाम करीब 7 बजे से फिर से जोरदार बारिश शुरू हुई। बारिश के कारण स्कीम नंबर 78 में तीन पेड़ धराशायी हो गए, जिस कारण आधे घंटे यातायात बाधित रहा। निगम की टीम ने पेड़ों को काटकर सड़क को साफ किया। पेड़ के नीचे आने से एक गुमटी और स्कूटी को नुकसान हुआ है।

तीन तरफ से बादल आ रहे हैं, इंदौर को पानी पानी करके जाएंगे

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि पहला कारण अति कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में बना हुआ है जो जमीन से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है। ऊंचाई के साथ यह दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। इसके आगामी चौबीस घंटों में अवदाब बदलने की संभावना है। कम दबाव क्षेत्र बनने पर जोरदार बारिश होती है। दूसरा कारण मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, दिल्ली से होकर गुजर रही है। इससे भी बारिश के आसार हैं। तीसरा कारण राजस्थान में भी चक्रवात बना हुआ है। इसका भी फायदा प्रदेश को मिलेगा।

21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है 
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं 
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन 
दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे
राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए
नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !