इंदौर में कलेक्टर की टीम ईद पर हर इलाके में तैनात रहेगी, ड्यूटी चार्ट जारी / INDORE NEWS

इंदौर। इंदौर जिले में एक अगस्त को मनाये जाने वाले ईदुज्जुहा त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। जारी आदेशानुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये नायब तहसीलदार से लेकर अपर कलेक्टर तथा सीएसपी से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मस्जिद/ ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी

जारी आदेश में निर्देश दिये गये है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे तथा शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था के अनुसार अपने-अपने घरों पर रहकर ही ईदुज्जुहा की नमाज पढ़ी जायेगी। कोई भी व्यक्ति मस्जिदों/ ईदगाह में नहीं जायेंगे। केवल अपने घर पर ही रहकर ईदुज्जुहा का त्यौहार मनायेंगे। 

मजिस्ट्रेट लगातार फील्ड में तैनात रहेंगे

समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार अपने साथी पुलिस अधिकारी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर निगरानी बनाये रखेंगे। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर जारी शासन एवं स्थानीय स्तर पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

इंदौर में अधिकारियों का ड्यूटी चार्ट

जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री पवन जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया को कोतवाली, एमजीरोड, तुकोगंज, सयोगिता गंज, पलासिया तथा छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह विजय नगर, एमआईजी, लसुड़िया, खजराना, कनाड़िया और तिलक नगर क्षेत्र का काम अपर कलेक्टर श्री पवन जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी देखेंगे।

अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने को आजाद नगर, तेजाजी नगर, राऊ, परदेशीपुरा, बाणगंगा और हीरा नगर थाना क्षेत्र का कार्य दिया गया है। अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास को जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआ, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम तथा गांधी नगर थाना क्षेत्र और अपर कलेक्टर श्री भारत भूषण सिंह तोमर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री को अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर तथा द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का कार्य सौंपा गया है।

उक्त अधिकारियों के साथ एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की ड्यूटी भी लगाई गई है।

01 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है 
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर 
बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची 
लैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है 
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में ईद और रक्षाबंधन के अवसर पर बारिश होगी
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
नई शिक्षा नीति: मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
नकली स्टांप पेपर के उपकरण रखना अपराध है या नहीं, ध्यान से पढ़िए
भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!