BSNL का नया प्लान: 300 जीबी डाटा मात्र ₹499 में

नई दिल्ली। भारत सरकार की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने सबसे लोकप्रिय FTTH ब्रॉडबैंड प्लान को अपग्रेड किया है। ₹499 वाले इस प्लान में अब 300 मिलेगा जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान को भारत फाइबर सर्विसेज के तहत लॉन्च किया गया है। यह प्लान कोलकाता, राजस्थान, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार के अलावा देशभर क सभी सर्किल्स में उपलब्ध है। 

बीएसएनएल के 499 रुपये वाले स्टैंडर्ड प्लान में 100 GB डेटा 20Mbps की स्पीड से मिलता है। 100 जीबी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल्स सभी नेटवर्क पर मुफ्त हैं। इस प्लान को 100GB CUL नाम से ऑफर किया जाता है। प्लान को अब प्रमोशनल पीरियड के लिए कुछ सर्किल्स में एक्सटेंड कर दिया गया है। 

बीएसएल के अपग्रेडेड 499 रुपये वाले प्लान में 200 जीबी डेटा

बीएसएनएल ने इस ब्रॉडबैंड प्लान को केरल और लक्षद्वीप सर्किल में बढ़ा दिया है। इन सर्किल में इस प्लान को 200GB CUL CS358 नाम दिया गया है। इस प्लान में यूजर्स 200 जीबी तक डेटा 20 Mbps स्पीड से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी मिनट मिलते हैं। यह प्लान 26 सितंबर तक उपलब्ध है।

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान को 1 साल, 6 महीने, 3 साल या 2 साल के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। 200GB CUL CS358 प्लान को 6 महीने के लिए लेने पर 2,994 रुपये देने होंगे। वहीं साल भर के सब्सक्रिप्शन की फीस 5,998 रुपये है। यूजर्स को इस सब्सक्रिप्शन में अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं। 2 साल के लिए इस प्लान को लेने पर 11,976 रुपये लगेंगे। यूजर्स को 2 साल का सब्सक्रिप्शन लेने पर 3 महीने की सर्विसेज मुफ्त मिलती हैं। वहीं 3 साल के लिए 17,964 रुपये देने होंगे और यूजर्स को 4 महीने की मुफ्त सुविधाएं मिलेंगी।

बीएसएल के अपग्रेडेड 499 रुपये वाले प्लान में 300 जीबी डेटा

बीएसएनएल ने कुछ सर्किल में स्टैंडर्ड 499 रुपये वाला प्लान अपग्रेड किया है। कोलकाता, राजस्थान, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में बीएसएलएल 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को अपग्रेड करके ऑफर कर रही है। इस प्लान में 40Mbps स्पीड से 300 जीबी डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1Mbps रह जाती है। यह प्लान इन सर्किल में 9 सितंबर तक 300GB Plan CS337 नाम से उपलब्ध है।

05 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

विदिशा की बेटी UPSC सिविल सर्विस में ऑल इंडिया 41वीं रैंक
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मुख्यमंत्री को राखी बांधते ही कोरोना पॉजिटिव हो गए मंत्री की पत्नी और पुत्र
भोपाल के अनमोल जैन ने UPSC 14वीं तथा मप्र में टॉप रैंक हासिल की
मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35000 के पार, 3336 इलाके संक्रमित
आत्मनिर्भर योजना बिना गारंटी BANK LOAN
इंदौर के पेट्रोल पंप कर्मचारी का बेटा कलेक्टर बनेगा, UPSC में 26वी रैंक
मध्य प्रदेश में रोजगार मामलों के लिए मंत्री परिषद समिति गठित
इंदौर में नीली जींस और लाल टीशर्ट वाली युवती की हत्या का राज खुला

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!