इंदौर में नीली जींस और लाल टीशर्ट वाली युवती की हत्या का राज खुला / INDORE NEWS

इंदौर। शनिवार देर रात बायपास पर आसमानी रंग की जींस और लाल रंग की टीशर्ट में खून से सना हुआ युवती का शव मिला था। युवती की बेरहमी से गले पर चाकू से वार कर हत्या की गई थी। घटना रात करीब 2 बजे की है। एफआरवी के जवानों को रात 2ः40 बजे युवती का शव दिखा था। इसके बावजूद सोमवार रात तक युवती की पहचान नहीं की जा सकी। पुलिस कई नजरिए से युवती की शिनाख्त करने में जुटी। खजराना पुलिस ने संभाग के सभी थानों से गुमशुदा युवतियों की जानकारी मांगी, साथ ही मृतक युवती का फोटो भी वाट्सएप के माध्यम से भेजा। 

डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने मीडिया को इस संबंध में पूरी जानकारी दी। आरोपित का नाम महेंद्र पिता गोपाल सोनी मूल निवासी महाराजपुरा ग्‍वालियर है। वह वर्तमान में कृष्‍णबाग काॅलोनी में रहता है। युवती का नाम अनीता पिता बोंदर जमरे निवासी खरगोन जिला है।

युवक छावनी में एक कंपनी में काम करता था जबकि युवती किसी टिफ‍िन सेंटर में काम करता था। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध थे। युवती युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर ही युवक ने उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। युवक ने कटर से युवती का गला रेतकर उसकी जान ले ली।

इससे पहले शव की शिनाख्त में सफलता नहीं मिलने के बाद पुलिस दिनभर तकनीक की मदद से हत्यारों की खोज में जुटी रही थी। सोमवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक बार फिर से आसपास की झाड़ियों व सड़कों के किनारे हत्यारे या युवती की पहचान के संबंध में सुराग ढूंढने की कोशिश की, लेकिन शाम तक पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा था। क्राइम ब्रांच व तकनीकी टीम की मदद से घटना के समय घटना स्थल के 400 मीटर के दायरे से गुजरे वाहन व उस क्षेत्र के नेटवर्क से गुजरे मोबाइल नंबर खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिनके आधार पर पूछताछ की गई।
युवती की पहचान करने के लिए पुलिस हॉस्टल संचालकों से भी पूछताछ की। शहर में जितने भी हॉस्टल हैं पुलिस की टीम पहुंचकर शिनाख्ती का प्रयास किया गया। खजराना थाना पुलिस का कहना है कि रामकृष्ण कॉलोनी और स्कीम 78 में पढ़ाई, नौकरी के लिए किराए से मकान लेकर रहने वाली युवतियों के बीच पहुंचकर भी पड़ताल की गई।

04 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में 17 साल के लड़के ने 20000 रईसों को 1.5 करोड़ का चूना लगा डाला 
शिवराज सिंह चौहान इस फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं 
मध्यप्रदेश में अब कोई लॉकडाउन नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री 
अब बिना OTP के नहीं मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर 
दवाई वाला कैप्सूल क्या प्लास्टिक से बना होता है, यहां पढ़िए 
सरकार को आपत्ति नहीं है शिक्षा विभाग ही शिक्षकों को दुश्मन बना बैठा है: संघ 
शव यात्रा में 'राम नाम सत्य है' मंत्र जप का लॉजिक क्या है, सरल शब्दों में समझिए 
COLLEGE EXAM को लेकर UGC ने फिर से बयान जारी किया 
भोपाल पुलिस और ICICI BANK की चूक के कारण निर्दोष नागरिक बलात्कार के मामले में जेल की सलाखों तक पहुंच गया 
असली स्टाम्प का दोबारा प्रयोग करने पर क्या FIR दर्ज हो जाएगी, यहां पढ़िए 
कर्मचारियों के लिए नए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन शुरू, पढ़िए कितने प्रतिशत बढ़ेगा 
सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव
इंदौर में दो गिरोह ने बैंक को ठगा, 2.5 किलो नकली सोना गिरवी रखकर 80 लाख ले गए
मध्य प्रदेश पुलिस कर्मचारियों के जिले से बाहर जाने पर प्रतिबंध
HERO का नया Electric स्कूटर मात्र ₹2999/m में
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से 900 मौतें, 9000 ज्यादा एक्टिव केस, पॉजिटिविटी रेट 5.8%

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!