बीना में पति ने 4 साल बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जला दिया / MP NEWS

NEWS ROOM
बीना। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में जुआ खेलने से रोकने पर पति ने चार साल के मासूम के सामने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग लगने से 95 प्रतिशत जल चुकी महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बीना लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सागर रेफर किया है। पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी से महिला के बयान कराकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सागर जिले के बेरखेड़ी टांढा निवासी ननी बाई बंजारा (30) ने आरोप लगाया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसका पति बलराम बंजारा घर से रुपये लेकर जुआ खेलने जा रहा था, उसने जब इसका विरोध किया और पति को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया, जिससे आक्रोशित पति ने पहले महिला पर केरोसिन डाला और फिर गैस चूल्हा जलाकर आग लगा दी। 

घटना के समय उनका चार साल का बेटा सुनील मौके पर ही मौजूद था। मां को जलता देख सुनील ने पड़ोस में रहने वाली अपनी मौसी सोना बंजारा को इस घटना की जानकारी दी। सोना जब तक मौके पर पहुंची तब तक उसकी बहन बुरी तरह से जली हालत में जमीन पर पड़ी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बहन को इलाज के लिए निजी वाहन से सिविल अस्पताल बीना लेकर पहुंची। अस्पताल मेमो भेजने के साथ ही महिला को सागर रेफर कर दिया।

फिलहाल सागर जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। महिला चिकित्सक ने ही लिए बयान इस तरह के मामले में पीड़ित महिला के बयान तहसीलदार या नायब तहसीलदार लेते हैं, लेकिन महिला की हालत तो देखते हुए पुलिस ने तहरीर भेजकर अधिकारियों को बुलाने के बजाए महिला पुलिस की मौजूदगी में राजपत्रित अधिकारी डॉ. हर्षिता परिहार से बयान कराए। जांच करने पहुंचे बीना थाना के उपनिरीक्षक विजय कैन ने बताया कि महिला के बयान हो चुके हैं। महिला के बच्चे और मायके पक्ष वालों के बयानों के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।

25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया
रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए
रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए
सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें
ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में
क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है
विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं
क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं
चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है
मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नए बादल आ रहे हैं, मंगल को पहुंचेंगे बुधवार से बरसेंगे
अंजली ने तारक मेहता को छोड़ा, रोशन सिंह सोढ़ी भी गोकुलधाम छोड़ कर चले गए
ज्योतिरादित्य सिंधिया का तिरंगा दुपट्टा क्या कांग्रेस की कलह में राहुल गांधी को सपोर्ट कर रहा था
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!