मधु कुमार IPS को परिवहन आयुक्त पद से हटाया, लिफाफे वाला वीडियो वायरल हो गया था


भोपाल। सन 2016 का एक वीडियो वायरल हो जाने के कारण भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री मधु कुमार को मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया गया है। वायरल वीडियो में एक लिफाफे का आदान-प्रदान इस कार्रवाई की वजह बना। श्री मधु कुमार के एक बयान में उन्होंने स्वीकारा है कि वीडियो सिंहस्थ महाकुंभ का है एवं एक साजिश के तहत गलत तरीके से वायरल किया गया है। मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।

क्या दिखाई दे रहा है वीडियो में 

करीब 5 मिनट 25 सेकंड का वीडियो वायरल किया गया है। यह वीडियो सीसीटीवी से रिकॉर्ड किया गया है या फिर उसी लोकेशन पर कोई कैमरा फिक्स किया गया था। इस वीडियो में आईपीएस श्री मधु कुमार एक सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वह फोन पर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं। उसके बाद पुलिस अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू होता है। एक-एक करके पुलिस अधिकारी आ रहे हैं और लिफाफा देकर सेल्यूट करके वापस जा रहे हैं। श्री मधु कुमार सभी से उनकी राजी खुशी पूछ रहे हैं। कुछ अधिकारी श्री मधु कुमार के पैर भी छू रहे हैं। उस समय मधु कुमार उज्जैन आईजी के पद पर तैनात थे। 

थाना प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी, लिफाफा में वही रिपोर्ट है: मधु कुमार IPS

परिवहन आयुक्त मधु कुमार ने अपने बचाव में कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह सिंहस्थ कुंभ का है।  उन्होंने कहा कि सिंहस्थ कुंभ के दौरान थाना प्रभारियों से सिंहस्थ की रिपोर्ट मांगी गई थी।  इसकी रिपोर्ट अफसरों ने बंद लिफाफे में दी थी। 

साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है: मधु कुमार IPS

परिवहन आयुक्त ने कहा कि साजिश के तहत इस वीडियो को वसूली का बता कर वायरल किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराएंगे।  वहीं सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो परिवहन महकमे में कमिश्नर बनने के लिए पुलिस अफसरों की खींचतान में जारी हुआ है। 

19 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मांसाहारी जानवर हमेशा शाकाहारी जानवरों का शिकार क्यों करते हैं
रेलवे स्टेशन का नाम बताने वाले बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई क्यों लिखी रहती है
न्यूनतम अंतर को दर्शाने 19-20 का फर्क क्यों कहते हैं, 4-5 या 9-10 का फर्क क्यों नहीं कहते
बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में शिफ्ट हो रहे हैं स्टूडेंट्स
मध्य प्रदेश: रेत माफिया ने ASI को चांटा मारा (वीडियो देखें), ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गया
मध्यप्रदेश में 24वें विधायक ने कमलनाथ का नेतृत्व अस्वीकारा, इस्तीफा दिया
प्रकृति में सिर्फ मनुष्यों की आइब्रो क्यों होती हैं, जानवरों की क्यों नहीं होती ?
कथन या वचन पर हस्ताक्षर करने से मना करने पर भी क्या FIR दर्ज हो सकती है, पढ़िए
चांद में ऐसा क्या होता है कि उससे टकराकर सूर्य की गर्म किरणें ठंडी चांदनी में बदल जातीं हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!