होटल एवं रेस्टोरेंट के लिए कोरोना COVID-19 गाइडलाइन / NATIONAL NEWS

अनलॉक 2.0 के बाद बाजार के हालात सामान्य होने लगे हैं। न केवल दुकानदार दुकान खोल रहे हैं बल्कि ग्राहक भी बाजार में आने लगे हैं। होटल एवं रेस्टोरेंट मैं भी ग्राहकों का आना जाना शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रकार के होटल, रेस्टोरेंट, कैफे हाउस या इसी प्रकार के समतुल्य प्रतिष्ठानों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। कृपया ध्यान पूर्वक पढे एवं यदि कोई इसका पालन नहीं करता तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें।

  • प्रवेश द्वार पर हाथ धुलाई या सेनेटाइजर रखा जाए। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो।
  • जिन्हें कोई भी लक्षण न हो, वही स्टाफ एवं अतिथि या टूरिस्ट रेस्टॉरेंट में प्रवेश करें।
  • स्टाफ एवं अतिथियों द्वारा फेस कवर अथवा मास्क आवश्यक रूप से लगाया जाए।
  • होटल अथवा रेस्टॉरेंट के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक रूप से बनी रहे।
  • स्टाफ हाथों में दस्ताने आवश्यक रूप से पहने।
  • पार्किंग स्थल पर भी संक्रमण से बचाव के आवश्यक इंतजाम किए जाएं।


  • गाडिय़ों के दरवाजे, स्टेरिंग, हैण्डिल, चाबी इत्यादि सेनेटाइज किए जाए।होटल/रेस्टॉरेंट में दी जाने वाली खाद्य सामग्री सुरक्षित एवं संक्रमण मुक्त हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • कपड़े के नैपकिन की जगह पेपर नैपकिन उपयोग किया जाए। साथ ही डिस्पोजल मेन्यू के उपयोग की सलाह दी जाए।
  • बुफे सेवा की व्यवस्था इस प्रकार की हो कि आपस में निर्धारित दूरी बनी रहे।
  • खेल-कूद एवं छोटे बच्चों के खेलने की जगह को बंद रखा जाए।
  • सफाई एवं धुलाई नियमित रूप से की जाए।


  • फेस कवर/मास्क/दस्तानों को फेंकने की व्यवस्था सही प्रकार से सुनिश्चित की जाए।
  • सभी को सार्थक लाइट एप डाउनलोड करने की सलाह दी जाए।
  • इसके अलावा स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित अन्य गाइड लाइन्स का भी समस्त होटल संचालक एवं रेस्टॉरेंट संचालकों द्वारा शत्-प्रतिशत् पालन किया जाए। साथ ही आवश्यकता पडऩे पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क किया जाए।


07 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में 'अपना घर अपना विद्यालय' का भारी विरोध, आदेश पालन से इंकार
सीएम शिवराज सिंह दिल्ली से बैरंग वापस लौटे, केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास में नहीं ले पाए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव, CM सहित 1000 भाजपा नेताओं पर संकट
ग्वालियर में बाहर से आने वालों को 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा
MPPSC: हाईकोर्ट ने दिव्यांग सहायक प्रध्यापकों को नियुक्ति देने की लास्ट डेट तय की
ये खूब रही, शिक्षा मंत्री ने सरकार गिरा दी और हाई स्कूल रिजल्ट का क्रेडिट कमलनाथ को
रसोई गैस की आग नीली क्यों होती है, क्या इससे खाना गर्म तो होता है लेकिन पकता नहीं
मेष, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष उपाय, ध्यान से पढ़िए
चुम्बक केवल लोहे को ही क्यों खींचता करता है, पीतल, सोना या चांदी भी तो धातू हैं
मध्य प्रदेश के 5 लाख शासकीय कर्मचारियों की वेतन वृद्धि
रीवा को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई
कोर्ट में यूज होने वाला पेपर हरा और थोड़ा ज्यादा बड़ा क्यों होता है
यदि किसी व्यक्ति को आवेदन देने से रोका जाए तो क्या FIR दर्ज हो सकती है
हद कर दी, घरों में स्कूल लगवा दिए, सरकार संक्रमण फैलाएगी!
यदि कोई दबंग धमकी देकर किसी से अवैध काम करवाए तो FIR किसके खिलाफ दर्ज होगी
BSNL: ₹6.66 में 5Gb डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग +100 SMS
मध्य प्रदेश कोरोना: संक्रमित नागरिकों की संख्या 15000 के पार, 9 जिलों में हालत बेकार
ग्वालियर में 'महाराज' के महल के सामने कमलनाथ कैंप लगाएंगे
कॉलेजों में जनरल प्रमोशन नहीं देंगे, परीक्षाएं होंगी: UGC का फैसला

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!