इंदौर में 308 मौतों के बाद कोरोनावायरस की रफ्तार कुछ धीमी हुई / INDORE NEWS

इंदौर। जिला प्रशासन की ओर से जारी सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 308 नागरिकों की जान लेने के बाद कोरोनावायरस की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। लगातार दूसरे दिन इंदौर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 100 से कम (आज 74) दिखाई दे रही है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट कम नहीं हुआ है, आज की रिपोर्ट में भी 6% से अधिक है। यानी महामारी के फिर से फैलने का खतरा बरकरार है।

आजकल 1155 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 1053 सैंपल निगेटिव आए जबकि 74 पॉजिटिव पाए गए। स्‍वस्‍थ होने पर 50 लोगों की अस्‍पताल से छुट्टी कर दी गई लेकिन दो मरीजों की मृत्यु हो गई। शहर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 2016 हो गई है। 

कलेक्टर मनीष सिंह ने भी संकेत दिए कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है और आइसीयू लगातार भरते जा रहे हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल दोनों को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि उनके संपर्क में आए हुए सभी लोग सुरक्षित हैं।

29 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस 8000 से ज्यादा, 830 की मौत
एक पहाड़ पर 11 शिवलिंग लेकिन कभी कोई मंदिर नहीं बना पाया
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए
बैतूल में जज को जहर देकर मारा गया है, भोपाल समाचार का संदेह सही निकला
इंदौर में जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
ग्वालियर में पिज्जा डिलेवरी की तरह टाइम लिमिट में मिलेगा बिजली कनेक्शन
कोरोना के नाम पर कर्मचारियों को ही क्यों रोक रहे हैं, IAS अफसरों को क्यों नहीं
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!