PF और BANK के सेविंग अकाउंट से मिले ब्याज पर भी GST लगेगा / NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। भविष्य निधि यानी प्रोविडेंट फंड और तिनका तिनका जोड़ कर बैंक के सेविंग अकाउंट में जमा धन पर मिलने वाले ब्याज पर भी जीएसटी लगाया जाएगा। यह जानकारी अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग नदी है। AAR का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति की कुल आय जीएसटी के दायरे में है तो उसे GST चुकाना होगा। जीएसटी के लिए किसी भी व्यक्ति की कुल आय की गणना में प्रोविडेंट फंड अकाउंट प्राप्त ब्याज और बैंक के सेविंग या FD से प्राप्त ब्याज भी शामिल होगा। 

एक ऐसा व्यक्ति जो किसी भी प्रकार का कारोबार नहीं कर रहा ने AAR की गुजरात पीठ से यह जानना चाहा था कि क्या बचत बैंक खाता, PPF और परिवार के सदस्यों को दिए गए कर्ज पर मिलने वाले ब्याज पर GST कानून के तहत पंजीकरण के लिए 20 लाख रुपए की सीमा के आकलन के मकसद से विचार किया जाना चाहिए। इस शख्स ने अपने आवेदन में बताया था कि साल 2018-19 में उसकी कुल प्राप्ति 20,12 लाख रुपए थी। इसमें से 9.84 लाख रुपए किराया और शेष राशि बैंक जमा, पीपीएक जमा और दोस्तों तथा परिजनों को दिए गए कर्ज पर ब्याज से प्राप्त हुए थे।

AAR ने अपनी रूलिंग में कहा कि ब्याज की आय को GST पंजीकरण सीमा के आकलन में शामिल किया जाएगा। आवेदनकर्ता को जीएसटी के तहत पंजीकरण के लिए सीमा के निर्धारण को लेकर सकल कारोबार की गणना करनी होगी। इसके लिए कर योग्य आपूर्ति और छूट वाली सेवा आपूर्ति दोनों के मूल्य पर विचार करने की आवश्यकता है। कर योग्य आपूर्ति का मूल्य यानी अचल संपत्ति का किराया तथा जमा, कर्ज पर ब्याज से प्राप्त आय छूट की श्रेणी में आने वाली सेवा आपूर्ति हैं।

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों को जीएसटी पंजीकरण कराने की जरूरत पड़ सकती है। प्राधिकरण व्यक्तिगत तौर पर और व्यापार के जरिए कमाई के बीच अंतर करने में विफल रहा।

19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
दवा के पैकेट में 2 टेबलेट के बीच ज्यादा गैप क्यों होता है, सिर्फ 1 टैबलेट के लिए 10 टेबलेट जितना बड़ा पैकेट क्यों देते हैं
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
मध्यप्रदेश में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध, आदेश जारी
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
बीजेपी के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं, उपचुनाव के अलावा कमलनाथ का प्लान-बी
MP CORONA: टोटल 182 में से इंदौर 57, भोपाल 50, चार में से 3 मौतें इंदौर में
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी
कर्मचारी द्वारा दोषी की संपत्ति कुर्क होने से बचाना IPC के तहत दंडनीय अपराध है
MADHYA PRADESH के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 संभागों में भी जोरदार बरसात होगी
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
गांधी की हत्या में 'सिंधिया' भी भागीदार, आजादी के 73 साल बाद कांग्रेस ने कहा
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!