जबलपुर में दो भाइयों को लाठियों और पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला / JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती देर रात पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों ने लाठियों और पत्थर से पीट-पीटकर दोनों भाइयों की हत्या कर दी और फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। 

ग्वारीघाट थाना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के दुर्गा नगर में रहने वाले प्रकाश और रोशन ठाकुर पेशे से ट्रक चालक थे। दोनों भाइयों ने घर के पीछे शराब छिपाने को लेकर अजय झारिया, मोहित गुप्ता, आकाश और दीपक झारिया नामक युवकों की पुलिस में शिकायत की थी। इसी को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। आरोपित पहले भी दोनों के साथ मारपीट कर चुके थे। प्रकाश और रोशन मंगलवार को देर शाम अपना काम निपटाने के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी पीछे से अजय झारिया, मोहित गुप्ता, आकाश और दीपक झारिया वहां पहुंच गए और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। उन्होंने लाठी और पत्थर से दोनों भाइयों को इतना पीटा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं।


10 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
कंप्यूटर के पॉवर स्विच पर बना निशान, बाकी सभी से अलग क्यों होता है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
जबलपुर में पति ने चरित्र संदेह में पत्नी को जिंदा जलाया
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
मध्य प्रदेश के 5 जिले कोरोना मुक्त, ग्रोथ रेट 2.74%, रिकवरी रेट 68.3%
एक व्यक्ति की असावधानी के कारण दूसरे की मृत्यु हो जाए तो FIR दर्ज होगी या नहीं
मध्य प्रदेश कोरोना बुलेटिन रात 11 बजे जारी हुआ, 22 जिलों में 211 पॉजिटिव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!