जबलपुर में पुलिस कस्टडी में बदमाश ने खुद को गोली मारी, 2 ASI सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड / JABALPUR NEWS

जबलपुर। हनुमानताल बड़ी खेरमाई के पास रहने वाले कुख्यात बदमाश ने मंगलवार शाम गिरफ्तारी के बाद खुद की पिस्टल से गोली मार ली। बदमाश को आईजी कार्यालय की साइबर टीम के सदस्यों ने गिरफ्तार किया था। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी भगवत सिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज अस्पताल पहुंचे। आईजी ने बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के पांच सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। घटना की जांच एएसपी संजीव उइके को सौंपी गई है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि हनुमानताल बड़ी खेरमाई के पास निवासी शुभम बागरी (25) पाॅस्को एक्ट समेत करीब आधा दर्जन केस में फरार चल रहा था। उस पर 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। साइबर सेल कई दिन से उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी थी। टीम को मंगलवार शाम सूचना मिली कि बदमाश शुभम विजय नगर के कचनार सिटी के पास घूम रहा है। इस पर साइबर सेल के एएसआई कपूर सिंह, एएसआई विशाल सिंह, आरक्षक अमित पटेल, राजेश पांडे और नितिन कुशवाहा दबिश देने मौके पर पहुंचे।

गिरफ्तारी के बाद टीम के सदस्य आरोपित को हनुमानताल थाने ले जा रहे थे। रास्ते में आरोपित ने बताया कि उसने सिविल लाइन क्षेत्र में खंडहरनुमा मकान में हथियार छुपाकर रखे हैं। टीम उसे लेकर मौके पर पहुंची। बदमाश जैसे ही वाहन से उतरा, उसने अपनी रिवाॅल्वर निकाल कर सिर में गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक बनी हुई है। गिरफ्तारी के दौरान लापरवाही के मामले में साइबर के पांच सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है।


10 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में क्या पक रहा है
इंदौर में पुलिसकर्मी की पत्नी ने कोरोना के डर से सुसाइड किया
बोर्ड परीक्षा में लापरवाही: 1 शिक्षक सस्पेंड, 2 शिक्षकों को नोटिस
MPPEB: प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज़ टेस्ट (PV&FT) के लिए आवेदन शुरू
प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
कंप्यूटर के पॉवर स्विच पर बना निशान, बाकी सभी से अलग क्यों होता है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
एक व्यक्ति की असावधानी के कारण दूसरे की मृत्यु हो जाए तो FIR दर्ज होगी या नहीं
मध्य प्रदेश कोरोना बुलेटिन रात 11 बजे जारी हुआ, 22 जिलों में 211 पॉजिटिव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!