इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा हो गया है। मंगलवार को शहर में 51 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से चार और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 161 हो गई है।
शहर में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1129 है। आज 25 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आज 2215 सैंपलों की जांच की गई इनमें से 2101 सैंपल निगेटिव मिले हैं। कुल 2520 सैंपल प्राप्त किए गए थे।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3881 तक पहुंच चुकी है। वहीं अब तक कुल 50,544 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। अस्पतालों में भर्ती 2591 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। उधर महू में सोमवार को राहत के बाद मंगलवार को एक साथ चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें दो युवा व दो बुजुर्ग शामिल हैं।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉ. जोशी की मौत कोरोना से'हुई
कोरोना संक्रमण के कारण शहर में एक और चिकित्सक डॉ. अजय जोशी की मौत हो गई। वे अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। 56 वर्षीय डॉ. जोशी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक थे। वहीं लोगों की चिकित्सा करने के दौरान वे भी संक्रमित हो गए थे। 15 दिन से उनका उपचार रेड श्रेणी चोइथराम अस्पताल में चल रहा था। शहर में कोरोना से इससे पहले तीन चिकित्सकों की मौत हो चुकी है। ये हैं- डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी, डॉ. बीके शर्मा और डॉ. ओपी चौहान।
10 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गईनरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
कंप्यूटर के पॉवर स्विच पर बना निशान, बाकी सभी से अलग क्यों होता है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
जबलपुर में पति ने चरित्र संदेह में पत्नी को जिंदा जलाया
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
मध्य प्रदेश के 5 जिले कोरोना मुक्त, ग्रोथ रेट 2.74%, रिकवरी रेट 68.3%
एक व्यक्ति की असावधानी के कारण दूसरे की मृत्यु हो जाए तो FIR दर्ज होगी या नहीं
मध्य प्रदेश कोरोना बुलेटिन रात 11 बजे जारी हुआ, 22 जिलों में 211 पॉजिटिव