ग्वालियर में महिलाओं से ज्यादा पुरुष कोरोना संक्रमण का शिकार / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में तेजी से बढ़ता कोरोना वायरस का संक्रमण चिंता बढ़ा रहा है लेकिन इंदौर और भोपाल के मुकाबले संक्रमण की दर और महिला- पुरुषाें में भिन्न है। इंदौर और भोपाल की तुलना में ग्वालियर में संक्रमित पुरुषों का प्रतिशत ज्यादा है, जबकि महिलाएं कम संक्रमित हुईं हैं।

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसके कई प्रमुख कारणों में से एक कारण ज्यादा संख्या में सैंपलिंग का होना भी है। ग्वालियर में भी कमोवेश यही स्थिति है। जून में सैंपलिंग की संख्या में तेजी से इजाफा होने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।


इसी की परिणाम है कि मई में जहां हर 72वां सैंपल पॉजिटिव आ रहा था, वहीं जून में यह आंकड़ा घटकर 61 पर आ गया है। यहां बता दें कि ग्वालियर में पहला संक्रमित 24 मार्च को मिला था। 31 अप्रैल तक कुल 2635 सैंपल लिए गए, जिसमें से केवल 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

29 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले पड़ता था
मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल विस्तार: लिस्ट में किस-किस का नाम, शपथ ग्रहण कब होगा
'धन्यवाद' के लिए अंग्रेजी में Thank You और Thanks दो शब्द क्यों है
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
मध्य प्रदेश कोरोना: 13000 से ज्यादा पॉजिटिव, 2500 से ज्यादा एक्टिव, मुरैना में त्राहिमाम
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!