GWALIOR में महिला ने कार जला डाली क्योंकि उससे रास्ता जाम होता था / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारी कॉलोनी में एक महिला ने कॉलोनी के आम रास्ते में पार्क कार में आग लगा दी। बाद में पता चला कि महिला सिर्फ इस बात से नाराज थी कि रास्ते में कार पार्क हो जाने के बाद आवाजाही में काफी परेशानी होती है।

जानकारी अनुसार कार क्रमांक यूपी80 डीएन 6715 कॉलोनी की सडक़ पर साइड से पार्क थी। रात को किसी ने कार के पिछले हिस्से में आग लगा दी। आग लगने की सूचना मिलते ही कार मालिक मौके पर पहुंचे कार में लगी आग को बुझाया। आगजनी में पिछला हिस्सा एवं टायर जलकर खाक हो गया।

पुरानी छावनी पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच की तो पाया कि एक महिला आग लगा रही है। शिकायत करने के बाद पुलिस ने उक्त महिला पूछा तो उसने कहा कि गाड़ी रोज खड़ी रहती थी तो हमें निकलने में दिक्कत आती थी इसलिए गुस्सा में आग लगा दी।

14 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

KAMAL NATH के सबसे नजदीकी विधायक कोरोना पॉजिटिव
MP NEWS: महिला अधिकारी ने दलित कर्मचारी से जूते सैनिटाइज करवाए
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है, आइए जानते हैं 
DELHI में टीवी एक्ट्रेस की मां कोरोना पॉजिटिव फिर भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !