DAVV: छात्रों ने परीक्षा फीस वापस मांगी, यूनिवर्सिटी के सामने नया मुद्दा / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने को मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों हरी-झंडी दे दी है। अब प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी परीक्षा शुल्क लौटाने पर अड़े हैं। मामले में कई विद्यार्थियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामने मुद्दा रख दिया है। जवाब में अधिकारियों का कहना है कि फीस का अधिकांश हिस्सा परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर खर्च हो चुका है। हालांकि अभी गाइडलाइन नहीं आई है। वहीं अधिकारी मुद्दे पर उच्च शिक्षा विभाग से राय लेने की बात करने में लगे हैं।   

जनरल प्रमोशन की घोषणा होते ही अब स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने फीस लौटाने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने लगे हैं। बीकॉम के छात्र सौरभ वर्मा, बीएससी के छात्र लोकेंद्र बैस का कहना है कि फीस फरवरी में भरवाई गई थी। अब जब परीक्षा रद हो चुकी है तो विद्यार्थियों को फीस लौटाई जानी चाहिए। अधिकांश विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इसको देखते हुए विवि को फैसला लेने की जरूरत है।

फिलहाल बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड, बीपीएड, बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बीबीए, बीसीए समेत कई स्नातक पाठ्यक्रमों में लगभग दो लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। प्रत्येक छात्र से 1500 से 2000 रुपए फीस वसूली गई है। इस लिहाज से विश्वविद्यालय को परीक्षा से करीब 40 करोड़ रुपए की आय हुई है। मामले में युवक कांग्रेस के प्रवक्ता अभिजीत पांडे ने भी विवि के अधिकारियों के सामने फीस लौटाने की मांग रखी है।

विवि प्रशासन का तर्क

फीस लौटाने को लेकर विवि प्रशासन का अपना तर्क है। अधिकारियों का कहना है कि अंतिम वर्ष की तरह ही प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा करवाने के लिए विश्वविद्यालय तैयार था। बस ये परीक्षाएं शुरू नहीं हुई, मगर परीक्षा से जुड़ी काफी सारी व्यवस्था तो की गई हैं। जैसे कॉपी-पेपर भिजवाना, (ट्रांसपोर्ट भत्ता), पेपर सेट करना, परीक्षा केंद्र बनाना, पर्यवेक्षक तय करना, केंद्राध्यक्ष नियुक्त करना, उड़नदस्ता दल, मूल्यांकन, अनुसूची बनाने जैसे समेत कई कार्य रहते हैं। इन पर राशि खर्च होती है। प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए अधिकांश तैयारियां लगभग हो चुकी थीं। उधर अब सवाल खड़े होने लगा है कि जब परीक्षाएं संचालित नहीं हुई तो कौन-सी व्यवस्था पर राशि खर्च हुई?


26 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
BHOPAL SAMACHAR / 32 नए इलाके कंटेनमेंट घोषित, भोपाल में 210 कंटेनमेंट क्षेत्रों की लिस्ट
इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा, ध्यान से पढ़िए
JABALPUR इंजीनियर के यहां सोने की सिल्लियां मिलीं थीं, अब इलाहाबाद में लॉकर और नागपुर में प्रॉपर्टी की सूचना
TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड किया
JOY SS SCHOOL: लॉकडाउन में बस फीस विवाद, कलेक्टर ने नोटिस थमाया
100 कमलनाथ की एक महाराज की: BJP की वर्चुअल रैली में नड्डा के साथ नजर आए सिंधिया
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: NPS छोड़कर OPS का लाभ पाने का विकल्प खुला
सीएम शिवराज सिंह के तिरुपति रवाना होते ही भोपाल में 2 दिग्गजों का डिनर, ये समीकरण कुछ कहता है
टॉपलेस शरीर पर अपने बच्चों से पेंटिंग बनवाई, रेहाना फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज
मप्र कांग्रेस विधायक ने PM MODI और महिला मंत्री के बारे में ऐसा बयान दिया, फायरिंग हो गई, हंगामा जारी
मध्य प्रदेश कोरोना: 24 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस, 9 जिलों में 10 से ज्यादा मौतें
CBSE 10th-12th BOARD EXAM रद्द, अब कोई परीक्षा नहीं होगी
शादी में पहुंचा कोरोना पॉजिटिव, दूल्हा-दुल्हन, घराती-बराती सब क्वारेंटाइन
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !