BHOPAL में मिला कंकाल SEHORE वाली कॉल गर्ल का है, ब्लैकमेल कर रही थी इसलिए काट डाला

Bhopal Samachar
भोपाल। भोपाल पुलिस ने दिनांक 2 अप्रैल 2020 को खजूरी थाना क्षेत्र में मिले एक नर कंकाल की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि वह कंकाल सीहोर की रहने वाली एक कॉल गर्ल का था। वह भोपाल में रहने वाले अपने नियमित ग्राहकों को ब्लैकमेल करने लगी थी इसलिए एक साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई।

चिरायु अस्पताल के पीछे मिला था नर कंकाल

एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बताया कि 2 अप्रैल 2020 को ग्राम भैसाखेड़ी निवासी प्रमोद साहू चिरायु अस्पताल के पीछे अपने गेंहू की फसल को हार्वेस्टर से कटवाने के लिए देखने गए थे। यहां उन्हें खेत में मानव खोपड़ी, कंकाल, कपड़े और बाल दिखा तो उन्होंने 100 नंबर डायल पर पुलिस को इसकी सूचना दी। खजूरी थाना पुलिस ने पंचनामा दर्ज करते हुए कंकाल को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

डीएनए रिपोर्ट के बाद साबित हुआ लड़की सीहोर की रहने वाली थी

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि घटनास्थल से मिले कपड़ों के अनुसार कंकाल महिला का है। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए आसपास के जिले में लापता हुए लोगों की जानकारी मांगी तो सीहोर के कोतवाली थाने से कुछ लोग कंकाल से मिले कपड़े की पहचान करने के लिए खजूरी थाने पहुंचे। उन्होंने कपड़े और जूती का मिलान कर महिला की शिनाख्त अपने रिश्तेदार के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट की मदद से महिला की पहचान पक्का की। पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई कि मृतक कॉल गर्ल थी और इस सिलसिले में वो अक्सर भोपाल और अन्य जगह आती-जाती रहती थी।

लड़की कॉल गर्ल थी, आरोपी उसे कई बार भोपाल बुला चुके थे

मृतक के मोबाइल फोन की जांच की गई तो पुलिस को दो आरोपियों पर संदेह हुआ। पुलिस ने दोनों से खिलाफ तकनीकी साक्ष्यों (सबूतों) के आधार पर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की पहचान इकबाल खान उर्फ निगरो और फारूख खान उर्फ फारूख मियां के रूप में हुई। इकबाल खजूरी इलाके और फारुक सूखी सेवनिया का रहने वाला है। यह दोनों दोस्त हैं और मृतका को पहले से जानते थे। वो पूर्व में कई बार उसे सीहोर से भोपाल बुला चुके थे।

ब्लैकमेल कर रही थी इसलिए हत्या कर दी

घटना वाले दिन 17 मार्च को भी दोनों आरोपी बाइक से महिला को उसकी रजामंदी से खेत में ले गए। महिला के साथ गलत काम करने के बाद आरोपियों ने उसे 600 रुपए दिए लेकिन महिला ने इससे ज्यादा रकम मांगी। इस पर उनके बीच विवाद हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। उसने ज्यादा पैसे नहीं देने पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी थी। इस डर से उन्होंने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मृतका का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

24 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
जीभ पर कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है जबकि मीठा पहले
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
जबलपुर विधायक के दो बैंक खाते खाली कर गए साइबर चोर, माननीय को पता तक नहीं चला
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा
100% काला रंग क्या सामान्य आंखों से देखा जा सकता है, आइए जानते हैं दुनिया की सबसे काली चीज क्या है
मध्यप्रदेश: शादी के बाद प्यार की सजा, पति को कंधे पर बिठाकर गांव में घुमाया
कमलनाथ नहीं चाहते डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष बने
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
NRI लड़की को FB पर लाइक करने की कीमत, 1 क्लिक पर बैंक खाता खाली
मध्य प्रदेश कोरोना: 1100 से ज्यादा इलाकों में संक्रमण, एक्टिव केस 2400 से ज्यादा
जो उपभोक्ता पूरा बिजली बिल जमा कर चुके उनका क्या होगा, यहां पढ़िए
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह का बयान
एसबीआई में बंपर नौकरियां, 444 रिक्त पद, तत्काल आवेदन करें
शुक्र ग्रह 25 जून से मार्गी: पढ़िए आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा
BHOPAL: धारा 144 का संशोधित आदेश, पढ़िए क्या राहत मिली, कितने प्रतिबंध लगे
मध्यप्रदेश में कोरोना कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!