प्रिय शिवराज जी, लॉकडाउन में जितने भी विवाह हुए उन्हे ₹51000 स्वीकृत करें / Khula khat by Kamal Nath

प्रिय शिवराज सिंह जी, मैं आपका ध्यान कोरोना महामारी के कारण अधिरोपित लॉक डाउन के दौरान निर्धन और कमजोर परिवारों की कन्याओं के सम्पन्न हुए विवाहों / निकाहों की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। विगत तीन माह से लॉकडाउन के कारण विवाह कार्यक्रमों के आयोजन में कठिनाईयां आ रही थी परंतु निर्धारित शर्तों के तहत विवाह करने की अनुमति दी गई थी। 

प्रदेश में अनेक युवक-युवतियों के पंजीयन मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु किये गये थे परंतु शासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित नही किये जा सके और ऐसे जोड़ों के विवाह उनके पास उपलब्ध सीमित संसाधनों से सम्पन्न हुए। इसी प्रकार अनेक जोड़ों के विवाह अक्षय तृतीया के शुभ मुहर्त में होना नियत थे परंतु योजना अंतर्गत उनके पंजीयन नही किये गए और उनके विवाह भी स्वयं के संसाधनों से सम्पन्न हो गए। 

इन नव विवाहित जोड़ों को योजना का कोई लाभ नही मिल पाया है जबकि सामान्य स्थितियों में इन्हें योजना का पूर्ण लाभ मिलता। आज कोरोना काल मे सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है और ऐसी परिस्थितियों में समस्त जोड़ों को योजना का पूर्ण लाभ प्रदान किया जाना आपकी सरकार का दायित्व है। हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना की सहायता राशि को रुपये 28000/- से बढ़ाकर रुपये 51000/- कर सहायता को दोगुना करने की ओर कार्य किया था जिससे नवविवाहित जोडों को नव जीवन प्रारम्भ करने में सहायता मिल रही थी।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि विगत तीन माह में जिन युवक-युवतियों के विवाह सम्पन्न हुए हैं उन्हें मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना के अन्तर्गत संपन्न हुआ विवाह मान्य करते हुए निर्धारित सहायता राशि रुपये 51000/- स्वीकृत करने का निर्णय लेने का कष्ट करें ताकि इन नव युगलों का सुखद नवजीवन, इस कोरोना काल मे भी, खुशियों से प्रारंभ हो सके। 
शुभकामनाओं सहित, आपका (कमल नाथ)

09 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजमाता कोरोना पॉजिटिव
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
इंदौर में कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत
दिग्विजय सिंह किस हैसियत से बयान दे रहे हैं: चौधरी राकेश सिंह
RGPV: परीक्षाओं के लिए नई नए नियम जारी
कंप्यूटर के पॉवर स्विच पर बना निशान, बाकी सभी से अलग क्यों होता है
एक व्यक्ति की असावधानी के कारण दूसरे की मृत्यु हो जाए तो FIR दर्ज होगी या नहीं

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !