दिग्विजय सिंह किस हैसियत से बयान दे रहे हैं, मैं कांग्रेस ज्वाइन कर चुका हूं: चौधरी राकेश सिंह / GWALIOR NEWS


ग्वालियर। ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी राकेश सिंह के संदर्भ में बयान देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह पर तगड़ा जवाबी हमला हुआ है। चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भिंड से ग्वालियर आए और उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने श्री दिग्विजय सिंह, श्री गोविंद सिंह और श्री अजय सिंह राहुल के संदर्भ में काफी तीखे बयान दिए। माना जा रहा है कि श्री कमलनाथ के इशारे पर चौधरी राकेश सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। श्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैं चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को कांग्रेस में वापस लेने का विरोध करता हूं।

कांग्रेस के तीन नेताओं को मेरे नाम का भय सता रहा है: चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी


पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। चौधरी राकेश सिंह ने कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी में नही आ जाऊं, इसलिए तीन बड़े नेता मेरे लिए इकट्ठा हो रहे हैं जिनमें दिग्विजय सिंह, अजय सिंह और  डॉ गोविंद सिंह शामिल है। इन लोगों को चौधरी राकेश सिंह के नाम से इतना भय सता रहा है कि वह रात दिन मेरे नाम की चर्चा कर रहे है। जबाकि में कांग्रेस ज्वाइन कर चुका हूं, राहुल गांधी जी ने क्षेत्र में काम करने के लिए भी बोल दिया है। 

दिग्विजय सिंह किस अधिकार से मेरे खिलाफ बोल रहे हैं: चौधरी राकेश सिंह

सवाल ये है कि जो दिग्विजय सिंह मेरे खिलाफ बोल रहे हैं, वह किस अधिकार से बोल रहे हैं। यह क्या पार्टी की अनुशासनहीनता नहीं है क्योंकि मैं कांग्रेस मैन हूं। कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ हूं, 1979 से श्यामाचरण शुक्ला के साथ काम कर रहा हूं, हां एक बार गलती हुई है, उसके लिए माफी मांगता हूं। 

अजय सिंह तीन चुनाव हार गए और मेरा विरोध कर रहे हैं: चौधरी राकेश सिंह

इसके साथ ही चौधरी राकेश सिंह ने अजय सिंह पर भी निशाना साधा है। चौधरी राकेश सिंह ने कहा है कि अजय सिंह मेरा विरोध कर रहे हैं। ये वहीं अजय सिंह है जो अर्जुन सिंह की राजनीतिक विरासत को संभाल नही सकें। अजय सिंह तीन बार चुनाव हार गए और वह मेरा विरोध कर रहै है।।

राहुल गांधी ने मुझे आदेशित किया है, कमलनाथ ने टिकट के लिए पूछा है: चौधरी राकेश सिंह


चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि उनका फैसला की तीन लोग नही, कांग्रेस करेगी। जिसके नेता सोनिया जी, राहुल जी और कमलनाथ जी हैं। राहुल गांधी जी जब भिण्ड आये थे तो मैं मंच पर उनके साथ था। उंन्होने कहा था पार्टी में काम करिए। कुछ समय पहले मुझे कमलनाथ जी ने बुलाया और पूछा कि क्या तुम चुनाव लड़ने के इच्छुक हो, मैने कहाकि पार्टी कहेगी तो लड़ूंगा अन्यथा जो काम देगी वह करूंगा।

मैं इस मामले को मीडिया में नहीं लाना चाहता था, लेकिन...: चौधरी राकेश सिंह

उंन्होने यह भी कहाकि में इस मामले को मीडिया में नही लाना चाहता था लेकिन जब दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रेस कांफ्रेस की तो मुझे मजबूरी में पार्टी फोरम से बाहर आकर मीडिया के सामने अपनी बात कहनी पड़ी। उन्होने यह भी कहा कि डॉ गोविंद सिंह मेरा विरोध क्यों कर रहे है इस पर थोड़ा अचरज है। सीनियर होने के बावजूद में उनके लहार स्थित घर गया। सौजन्य बातचीत में उन्होने विरोध प्रकट नही किया।

09 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा तारीख बदलने के लिए ABVP ने ज्ञापन दिया
SIM CARD का फुल फॉर्म क्या है, आविष्कार कब हुआ, कितने प्रकार की होती है
मध्य प्रदेश शासन ने सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं
MP BOARD 12th EXAM 2020: ऑनलाइन प्रवेश-पत्र की मान्यता के संबंध में संशोधित आदेश
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
नेताजी के स्वागत में हाईवे पर खड़े रहे IG पुलिस, वर्दीधारी से चाय पेश करवाई
CBSE 12th EXAM के लिए HELPLINE NUMBER एवं प्रमुख दिशा निर्देश
मैं कांग्रेस में लौट आया हूं 'महाराज' आने वाले हैं: सत्येंद्र यादव
MP BOARD 12th EXAM GUIDELINE, परिजन क्वॉरेंटाइन है तो परीक्षा नहीं दे सकते
भारत में बंद स्कूल/कॉलेज कब खुलेंगे: HRD मिनिस्टर ने बताया
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
किस तरह के तबादला आदेशों को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है, पढ़िए
बनावटी दवाई देने वाले DOCTOR के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी, यहां पढ़िए

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !